KWK8 Zeenat Aman Neetu Kapoor: जया बच्चन और पपाराजी की है मिलीभगत, जया के गुस्से पर बोली नीतू कपूर उन्हे मजा आता है 

Koffee With Karan 8 में जल्द ही आपको बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आने वाली हैं, इसी टॉक शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी नजरें अपनी ओर खींच ली । आने वाले शो में आपको नीतू कपूर का जया बच्चन पर दिया गया बयान देखने को मिलेगा जिससे खबरें गरम हुई हैं । इसके अलावा यहां आपको उनकी पर्सनल लाइफ और भी बॉलीवुड और उसके बाहर की कई हस्तियों से जुड़ी दिलचस्प बातें जानने सुनने को मिलने वाली हैं ।

जया के गुस्से पर बोली नीतू कपूर

जया बच्चन और पपाराजी इसके बारे ने नीतू कपूर ने काफी विद करण सीजन 8 में कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से मामला गरमा गया है, दरअसल हाल हीं में इस शो में Zeenat Aman और Neetu Kapoor को बुलाया गया था जिसमे बात चीत करते हुए बात जया बच्चन के ऊपर आ गई और इस पर नीतू ने जया के पपाराजी के साथ रिश्ते के बारे में खुल कर बोलते हुए कहा की उन्हे इस पर मजा आता है, वह जानबूझकर ऐसा करती है, 

जया बच्चन और पपाराजी की मिलीभगत 

जया बच्चन उन अभिनेत्रियों में से है जिन्हे चकाचौंध में रहना कम पसंद है और इसी की वजह से वो फोटोग्राफर्स को अक्सर डांट देती है, नीतू ने कहा की जया ऐसा जानबूझ कर करती हैं उन्हें मजा आता है और पपराजी को भी इसमें मजा आता है वह एक बार का हो गया, अब वह ऐसा ही करती है ।

करण क्या बोले जया बच्चन पर 

शो में आगे बढ़ते हुए करण जौहर ने भी जया के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कही की जया बेहद प्यारी है और गर्मजोशी से मुलाकात करने वाली हैं उन्होंने कहा की जैसे ही जया आती है हर कोई उनसे दर जाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top