Koffee With Karan 8 में कुछ ऐसा हुआ है जिसने मीडिया पर खबरें तेज कर दी है, कुछ ही समय में आपको इस शो में नीतू कपूर के साथ जीनत अमान की जोड़ी देखने को मिलने वाली है, और इसी शो में नीतू कपूर का जया बच्चन के लिए दिया गया बयान चर्चा में है ।
नीतू कपूर ने खोली जया बच्चन की पोल
प्रसिद्ध टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 8 में बॉलीवुड से 2 मशहूर अदाकारा जीनत अमान और नीतू कपूर को जब बुलावा आया तो बात चीत करते करते नीतू ने जया बच्चन के बारे में भी काफी कुछ बता डाला, नीतू ने कहा की जया को फोटो खिंचवाना ज्यादा पसंद नही है यही वजह है की वह पैपराजी पर अक्सर भड़क जाती है, आगे बोलते हुए उन्होंने ये भी बताया की जया को ऐसा करने में मजा आता है और पैपराजी को भी उनका ये अंदाज पसंद है, यह दोनो की मिलीभगत है ।
पैपराज़ी पर क्यों भड़की जया बच्चन
बॉलीवुड में ऐसे कई सारे सितारे है जिन्हे रोज खबरों में बने रहना कम पसंद है उन्ही में से एक है प्रसिद्ध अभिनेत्री जया बच्चन जो अक्सर पैपराजी के ऊपर भड़क जाती है और गुस्से में डांटती और चिल्ला भी देती हैं, ऐसा एक बार नही बल्कि कई बार हो चुका है जिसकी वजह से भी खबरें बनने लगती हैं ।
करण जौहर ने किया नीतू से इंकार
शो में जब बात आगे बढ़ी तो कारण जौहर जो इस शो के होस्ट हैं उन्होंने जया बच्चन का बचाव करते हुए, बताया की जया सभी से गर्मजोशी से मिलती है उनका स्वभाव बड़ा अच्छा है और वह बड़ी प्यारी है, लेकिन करण ने ये भी कहा की जया जब आती है तो हर कोई उनसे डर जाता है, पैपराजी भी उनके इस स्वभाव का आनंद लेते हैं ।