Kaagaz 2 Trailer Released: सतीश कौशिक जी आज हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन उनकी आने वाली फिल्म कागज 2 आपको भावुक करने के लिए और समाज में नई क्रांति लाने के लिए तैयार है ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जो एक समाज के तौर पर हम सबकी आवाज होनी चाहिए और आंखें खोलने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी दिखाई गई है ।
कागज 2 ट्रेलर रिलीज
कागज के दूसरे भाग में आप देखेंगे कैसे ढीले कानून व्यवस्था की वजह से किसी मासूम की जान जाती है जिसके साथ सतीश कौशिक एक पिता के तौर पर समाज को बदलने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ते हैं जिसमे अनुपम खेर वकील बन कर उनका कैसे लड़ते हैं,
Kaagaz 2 Cast
फिल्म की स्टार कास्ट में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, नीना गुप्ता, दर्शन कुमार और स्मृति कालरा आदि बड़े कलाकार हैं ।
Actor/Actress | Role |
---|---|
Anupam Kher | Lead Role |
Satish Kaushik | Father |
Nina Gupta | Supporting Role |
Darshan Kumar | Army man Role of Anupam Kher’s son |
Smriti Kalra | Supporting Role |
ट्रेलर बदल देगा समाज की तस्वीर
सतीश कौशिक एक पिता होतें हैं जिनकी बेटी के साथ दुर्घटना होती है और उसे अस्पताल ले जाने के रास्ते मे उन्हे एक आंदोलन का सामना करना पड़ता है अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर कहता है 15 मिनट पहले ले आते तो जान बचाई जा सकती थी, यह वही सीन्स हैं जिन्हे देश भर के हजारों लोगो को असल जिंदगी में सामना करना पड़ा होगा इसी के विरुद्ध वह हाइ कोर्ट में केस कर देते है जिसमे अनुपम खेर कहते हैं की ऐसे आंदोलन पर बैन लगा देना चाहिए ।
मार्च में रिलीज होगी कागज 2
Kaagaz 2 Trailer में फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है, इसके डायरेक्टर वीके प्रकाश हैं और इसका प्रोडक्शन सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट हाउस ने किया है Kaagaz 2 फिल्म को 1 मार्च 2024 को रिलीज किया जाएगा, इसे नजदीकी सिनेमा हाल में जाकर पूरे परिवार के साथ आनंद लिया जा सकता है ।
दर्शन कुमार करेंगे कागज 2 में एक्शन
अनुपम खेर के बेटे का रोल करने के लिए दर्शन कुमार को चुना गया है वह फौज में भर्ती होते हैं तभी एक नेता उनके पिता से कहता है आपका बेटा फौज में है वह वहां पर मातृ भूमि की रक्षा करेगा या यहां पिता की जिसके बाद कुछ सीन्स में दर्शन गुंडों से पिटते और पीटते नजर आते हैं ।