Kaagaz 2 Trailer Released: सतीश कौशिक और अनुपम खेर की कागज 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ भावुक कर देगी फिल्म, मार्च में आएगी

Kaagaz 2 Trailer Released: सतीश कौशिक जी आज हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन उनकी आने वाली फिल्म कागज 2 आपको भावुक करने के लिए और समाज में नई क्रांति लाने के लिए तैयार है ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जो एक समाज के तौर पर हम सबकी आवाज होनी चाहिए और आंखें खोलने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी दिखाई गई है ।

कागज 2 ट्रेलर रिलीज 

कागज के दूसरे भाग में आप देखेंगे कैसे ढीले कानून व्यवस्था की वजह से किसी मासूम की जान जाती है जिसके साथ सतीश कौशिक एक पिता के तौर पर समाज को बदलने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ते हैं जिसमे अनुपम खेर वकील बन कर उनका कैसे लड़ते हैं,

Kaagaz 2 Cast

फिल्म की स्टार कास्ट में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, नीना गुप्ता, दर्शन कुमार और स्मृति कालरा आदि बड़े कलाकार हैं ।

Actor/ActressRole
Anupam KherLead Role
Satish KaushikFather
Nina GuptaSupporting Role
Darshan KumarArmy man Role of Anupam Kher’s son
Smriti KalraSupporting Role

ट्रेलर बदल देगा समाज की तस्वीर 

सतीश कौशिक एक पिता होतें हैं जिनकी बेटी के साथ दुर्घटना होती है और उसे अस्पताल ले जाने के रास्ते मे उन्हे एक आंदोलन का सामना करना पड़ता है अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर कहता है 15 मिनट पहले ले आते तो जान बचाई जा सकती थी, यह वही सीन्स हैं जिन्हे देश भर के हजारों लोगो को असल जिंदगी में सामना करना पड़ा होगा इसी के विरुद्ध वह हाइ कोर्ट में केस कर देते है जिसमे अनुपम खेर कहते हैं की ऐसे आंदोलन पर बैन लगा देना चाहिए ।

मार्च में रिलीज होगी कागज 2 

Kaagaz 2 Trailer में फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है, इसके डायरेक्टर वीके प्रकाश हैं और इसका प्रोडक्शन सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट हाउस ने किया है Kaagaz 2 फिल्म को 1 मार्च 2024 को रिलीज किया जाएगा, इसे नजदीकी सिनेमा हाल में जाकर पूरे परिवार के साथ आनंद लिया जा सकता है ।

दर्शन कुमार करेंगे कागज 2 में एक्शन 

अनुपम खेर के बेटे का रोल करने के लिए दर्शन कुमार को चुना गया है वह फौज में भर्ती होते हैं तभी एक नेता उनके पिता से कहता है आपका बेटा फौज में है वह वहां पर मातृ भूमि की रक्षा करेगा या यहां पिता की जिसके बाद कुछ सीन्स में दर्शन गुंडों से पिटते और पीटते नजर आते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top