Jheel Mehta Engagement: तारक मेहता की सोनू ने रचाई ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई खूबसूरत तस्वीरें वायरल 

तारक मेहता की सोनू ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई रचा ली है, जल्द ही वह शादी के बंधन में बंध कर जन्मों जन्म के इस पवित्र रिश्ते के लिए आगे बढ़ने वाली है, झील मेहता को आपने प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा होगा, इस शो में झील ने काफी लंबे समय तक आत्माराम तुकाराम भिड़े की इकलौती बेटी सोनू भिड़े उर्फ सोनालिका भिड़े का किरदार निभाया था, यह रोल काफी प्रसिद्ध हुआ जिसके बाद कई अन्य एक्ट्रेस ने भी इस रोल को आगे बढ़ाया ।

Jheel Mehta Engagement

इंस्टाग्राम पर झील मेहता ने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी सबको दी, इस वीडियो में वह गुलाबी रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, खुले हुए बाल और हल्के मेकअप की लोग काफी तारीफ कर रहें है वीडियो में उनके ब्वॉयफ्रेंड उनको प्रपोज करते है जिसके साथ सगाई आगे बढ़ी । वीडियो के कैप्शन में झील ने कोई मिल गया मेरा दिल गया लिखा हुआ है और बैकग्राउंड में भी वही गाना बजता सुनाई देता है ।

Tarak Mehta Sonu Real Name

तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक लंबे समय से टीवी पर लोगो का मनोरंजन कर रहा है, इस शो की शुरुआत में आत्माराम भिड़े की बेटी के रूप में अभिनय करने वाली सबसे पहली एक्ट्रेस का असली नाम झील मेहता है, उन्होंने लंबे समय तक इस शो पर काम किया फिर खुद को इस शो से अलग कर लिया ।

Jheel Mehta Boyfriend 

झील ने काफी लंबे समय पहले ही तारक मेहता के उल्टा चश्मा को छोड़ दिया था लेकिन उनका यह किरदार इतना फेमस हुआ था की आज तक लोग उन्हें सोनू के नाम से जानते है, वीडियो पर तारक मेहता शो के एक अन्य कलाकार भाव्या गांधी जो की शो में टपू का रोल किए थे उन्होंने कमेंट में दिल का इमोजी पोस्ट किया जिस पर लोगो ने मजे लिए की टपू को सोनू ने धोका दिया, आपको बता दें की झील के ब्वॉयफ्रेंड का नाम आदित्य है, जो वीडियो के काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top