Itel P55 Plus Launch Date करीब आ गई है इसी महीने भारत में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च के लिए रेडी है जो भारत का पहला फोन होगा जिसमे 256GB स्टोरेज का मजा मात्र 9,499 रुपए में मिलेगा ।
Itel P55 Plus
आईटेल ने दावा किया है उनका है फोन भारत में पहला फोन है जिसके सामने किसी भी अन्य ब्रांड का टिक पाना मुश्किल है इस मोबाइल में आपको पावरफुल कैमरा बैटरी प्रोसेसर वो भी सबसे कम पैसे खर्च करके मिल जाते हैं ।
Itel P55 Plus के स्पेसिफिकेशन
कंप्लीट फीचर लोडेड है यह फोन इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले में 90Hz सपोर्ट आइपीएस एलसीडी पैनल में 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट सेल्फी वाला कैमरा है और बैक में 50 मेगा पिक्सल का बड़ा पावर वाला कैमरा है । फोन में प्री इंस्टॉल्ड एंड्रॉयड 13 वर्जन पर चलता है ।
इस फोन में यूनिसोक T 606 के साथ में 256GB स्टोरेज और 8GB ki रैम है फोन की एक्सपेंडेबल स्टोरेज 1TB की है इसमें फिंगरप्रिंट सपोर्ट भी मिलता है और 45W के टाइप सी चार्जर के साथ 5000 mAh बैटरी है ब्रांड का दावा है की इस रेंज में इतना पावरफुल चार्जर कोई और नहीं दे रहा है ।
Feature | Details |
---|---|
Display | 6.6-inch IPS LCD, 90Hz refresh rate |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 50MP |
Operating System | Android 13 |
Processor | Unisoc T606 |
Storage | 256GB internal, expandable up to 1TB |
RAM | 8GB |
Battery | 5000mAh, supports 45W Type-C charger |
Fingerprint Support | Yes |
Launch Date | February 13, 2024 |
Price | ₹9,499 |
Itel P55 Plus Launch Date and Price
अमेजॉन पर इसे लिस्ट कर दिया गया है फोन भारत में लॉन्च हो चुका है लेकिन इसकी सेल 13 फरवरी से चालू की जाएगी इसको खरीदने के लिए ग्राहकों को 9,499 रुपए खर्च करने पड़ेंगे ।