Aamir Khan Daughter Wedding
बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार आमिर खान यूं तो मीडिया और चर्चा से दूर रहते है लेकिन हाल हीं में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वह फिर से एक बार लोगो की नजर में आ गए है, दरअसल 3 जनवरी को आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी हो गई है, शादी के बाद से ही आमिर खान के दामाद नूपुर शिखर चर्चा में आ गए हैं आज हम जानने वाले है इरा खान की कुल संपत्ति और नूपुर शिखर की कुल संपत्ति।
Ira khan Net Worth
इरा खान आमिर खान की बेटी है जिन्होंने अभी तक अन्य बॉलीवुड स्टार किड की तरह फिल्मों में डेब्यू नही किया है, लेकिन फिर भी इरा अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती है जिसके जरिए उन्हें मीडिया का ध्यान मिलता रहता है, इरा फिल्मों से दूरी बना कर भी अच्छी कमाई कर लेती है, उनके नाम एक अपार्टमेंट है और इसके अलावा उनकी संपत्ति में 4.9 करोड़ रुपए बताए जाते हैं ।
Nupur Shikhare Net Worth
नूपुर और इरा की शादी के बाद से नूपुर ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं और सबसे ज्यादा लोग इनकी संपत्ति के बारे में जानने को उत्सुक हैं, नूपुर पेशे से एक जिम ट्रेनर है, उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को ट्रेन किया है और उनको एक अच्छी बॉडी देने में मदद की है, बताया जाता है की उन्होंने कुछ समय पहले अपने ससुर यानी आमिर खान को भी ट्रेन किया था, नूपुर शिखर ने खुद की एक कंपनी भी शुरू की थी जिसका नाम Fitnessism था इन सभी के जरिए उन्होंने कुल 8.2 करोड़ रुपए की संपति बनाई है ।