window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

IQOO Z8 अगले महीने होगा लॉन्च निकाल देगा Redmi की हवा सबसे बेस्ट डिस्प्ले के साथ लायेगा इतने सारे फीचर्स जानिए कीमत कितनी होगी 

IQOO Z8 Launch Date अपकमिंग स्मार्टफोन है जिसे 20,000 से कम की कैटेगरी में लॉन्च किया जाना है इसे देख कर Redmi K सीरीज या POCO के किसी स्मार्टफोन की याद जरूर आएगी लेकिन सबसे कम दाम पर गजब की क्वालिटी लेकर यह 28 मार्च 2024 को लॉन्च किया जायेगा जानिए इसके बारे में सभी जरूरी जानकारी ।

IQOO Z8

IQOO के कई सारे स्मार्टफोन इस साल लॉन्च होने के लिए तैयार है कुछ समय पहले Neo series को चीन में लाया गया था जिसके बाद यह Z8 स्मार्टफोन अब भारत में लॉन्च किया जाने वाला है इस फोन में बेस्ट डिस्प्ले से लेकर पावरफुल और फास्ट रैम भी है और IQOO का स्पेशल 120W का चार्जर भी शामिल है ।

IQOO Z8 स्पेसिफिकेशन 

इस फोन के फीचर्स में सबसे पहले तो बड़ी बैटरी की बात की जाए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी जा रही है जिसका 120W का चार्जर इसे 19 मिनट में 70% तक चार्ज करने की कैपेसिटी रखता है चार्जर टाइप सी पोर्ट के साथ फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।

IQOO Z8 Launch Date

फोन में बड़ा 6.64 इंच का IPS LCD स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला है इसमें पंच होल 16MP फ्रंट कैमरा होगा और बैक में 2 कैमरे 64MP+2MP के एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आयेंगे फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिप के साथ 8GB रैम 256GB रोम का इस्तेमाल किया गया है आउट ऑफ बॉक्स इसमें एंड्रॉयड 13 वर्जन मिलता है ।

FeatureSpecification
Launch DateMarch 28, 2024
Display6.64-inch IPS LCD, 120Hz refresh rate
Front Camera16MP punch-hole camera
Rear Cameras64MP + 2MP with LED flash
ProcessorMediaTek Dimensity 8200
RAM8GB
Storage256GB
Battery5000mAh
Fast Charging120W, 70% in 19 minutes (Type-C, Flash Charging)
Operating SystemAndroid 13
Expected Price₹19,390 (in the sub-₹20,000 category)

IQOO Z8 कीमत कितनी होगी 

इस फोन के बारे में IQOO ने कन्फर्म कर दिया है लेकिन अभी कीमत को लेकर कुछ भी कहा जाना बाकी है अंदाजा लगाया जा रहा है की इसे 20,000 से कम की रेंज वाला रखा जायेगा इस अनुसार इसकी भारत में कीमत 19,390 रुपए होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top