IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है यह कब डिस्प्ले की चाहत रखने वाले सभी स्मार्टफोन लवर को पसंद में आए ऐसा डिजाइन किया गया है, बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन के मामले में यह बेहद ही लभावना स्मार्टफोन है इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो वीडियो क्रिएटर को जरूर पसंद आएगा तगड़ी परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए फोन में 8GB की रैम भी है और इसी के साथ यह बेहद आकर्षक दो कलर ऑप्शंस में आता है जानिए इसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं और इसकी कीमत कितनी होगी ।
IQOO Z7 Pro का डिस्प्ले और कैमरा
IQOO कंपनी का यह स्मार्टफोन सबसे ज्यादा अपने डिस्प्ले की वजह से बिक रहा है इसमें 6.78 इंच का अमोलेड डिस्पले है जिसमें 388 पिक्सल पर इंच की डेंसिटी दी गई है और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है जिससे कि यह काफी स्मूद फील होता है । फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरा सेटअप है जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस की तरह भी काम करता है और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा भी है फोन में रिंग लाइट एलईडी फ्लैश का सिस्टम है और सेल्फी के लिए पंच होल डिजाइन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो काफी तगड़ी तस्वीर खींचने में माहिर है ।
IQOO Z7 Pro के फीचर्स है कमाल
लुक्स के अलावा यह जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए भी एक बढ़िया स्मार्टफोन है इसमें मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर लगा हुआ है और 8GB की रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है यह नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी इसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा फोन की बैटरी 4600mAh की होगी जिसके साथ फ्लैश चार्जिंग फंक्शन भी होगा इसमें 66 वाट का चार्ज होगा जो टाइप सी पोर्ट से 22 मिनट में 50% तक फोन को चार्ज कर पाएगा ।
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.78 inches |
Display Type | AMOLED |
Refresh Rate | 120Hz |
Display Resolution | Not specified |
Front Camera | 16MP (Punch-hole design) |
Rear Cameras | 64MP (Main), 2MP (Depth), Ring LED Flash |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 |
RAM | 8GB |
Internal Storage | 128GB / 256GB (Non-expandable) |
Battery Capacity | 4600mAh |
Charging Type | Flash Charging (66W) |
Charging Port | USB Type-C |
Operating System | Not specified (likely Android-based) |
Fingerprint Sensor | Not specified (likely In-display) |
Color Options | Not specified (likely multiple options) |
Price in India | ₹22,999 on Amazon (Prices may vary on different platforms) |
IQOO Z7 Pro Price in India
यह फोन भारत में लॉन्च हो चुका है इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है अमेजॉन पर यह अभी 22,999 रुपए में उपलब्ध है ।