IQOO Z6 Lite 5G पर एक बड़ी डील सामने आ रही है इस डील में यह बेस्ट बजट स्मार्टफोन 35% तक सस्ता हो गया है, कुछ समय पहले अमेजन की सेल में इसे काफी लोगो ने खरीदा एक बार फिर से यहबादी छूट के साथ मिलने के लिए तैयार है जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी।
IQOO Z6 Lite 5G
IQOO की Z सीरीज का यह फोन बेहद ही खूबसूरत डिजाइन के साथ में आता है, इसके बैक पैनल पर आपको मेटल की फिनिश मिलती है जो इसे मजबूत बनाती है और वही इसमें 50MP का कैमरा है जो क्लियर और अच्छी खासी जूम वाली फोटो भी ले सकता है । फोन में स्मूथ चलने वाला डिस्प्ले है जिसके 120Hz रिफ्रेश रेट होंगे की वजह से एक आरामदायक अनुभव मिलता है ।
IQOO Z6 Lite 5G स्पेसिफिकेशन
लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में आने वाले इस फोन की खूबसूरती देखते ही बनती है, और बैक साइड में दिए गए 2 कैमरा का सेट अप आपको 50MP और 2MP के पावरफुल कैमरे देता है, सेल्फी कैमरा 8MP है फोन में डिस्प्ले 6.58 इंच का IPS LCD स्क्रीन है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है ।
फ्लैट बैक पैनल वाला फोन देखन के बेहद आकर्षक लगता है, साथ में इसकी मेटल बॉडी इसे मजबूती प्रदान करती है, फोन में 4GB और 6GB की रैम के विकल्प मिलते है जिसमे 64GB और 128GB की इनबिल्ट मेमोरी मिलेगी, इसका चार्जर 18W का है और 5000 mAh बैटरी एक दिन पूरा इस्तेमाल करने के लिए काम कर सकती है ।
Feature | Details |
---|---|
Discount Percentage | 35% |
Model | IQOO Z6 Lite 5G |
Design | Metal finish on the back panel, Light Blue and Light Green colors |
Camera Setup | Dual rear cameras: 50MP main + 2MP |
Front Camera | 8MP |
Display | 6.58-inch IPS LCD screen with 120Hz refresh rate |
RAM Options | 4GB and 6GB |
Storage Options | 64GB and 128GB (inbuilt memory) |
Battery | 5000mAh with 18W charger |
Price Before Discount | ₹19,999 |
Discounted Price | ₹12,999 |
IQOO Z6 Lite 5G Price Drop
कुछ समय पहले लॉन्च हुए इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए थी जो अब घट कर 35% डिस्काउंट के बाद 12,999 हो गई है, इस पर पहले भी कई डिस्काउंट देखे गए हैं लेकिन अभी अधिकतम छूट पर इसे खरीदा जा सकता है ।