IQOO Neo 9 Pro Launch Date प्रसिद्ध चाइनीज ब्रांड IQOO लेकर आने वाला है अपना एक नया हैंडसेट यह फोन में आपको अपनी सभी जरूरत के लिए फीचर्स मिल जाते हैं, साथ ही इसके डिजाइन और बिल्ड भी शानदार है, इसी महीने यह फोन 22 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है ।
IQOO Neo 9 Pro
IQOO Neo 9 Pro एक सॉलिड स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है, इसके बड़े बड़े कैमरा के डिजाइन ग्राहकों को पसंद आ रहें है वही इसके फीचर्स ऐसे हैं जिसे सभी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले है और 12GB की रैम और सुपर पावरफुल डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है यह स्मार्टफोन ।
IQOO Neo 9 Pro Specifications
फोन की परफॉर्मेंस तगड़ी होने वाली है क्योंकि यह फोन देता है आपको 12GB की जोरदार रैम के साथ में 256GB की अल्ट्रा फास्ट स्टोरेज इसे बढ़ाया नही जा सकता है, फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट इस्तेमाल किया जा रहा है जो अभी तक किसी और स्मार्टफोन में नहीं देखा गया है इसकी प्रोसेसिंग स्पीड फास्ट होगी क्युकी इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ आता है ।
Feature | Details |
---|---|
Launch Date in India | 22nd February 2024 |
Brand | IQOO |
Model | Neo 9 Pro |
Design | Solid build with impressive camera design |
Display | 6.78-inch AMOLED, 144Hz refresh rate |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB Ultra-Fast Storage |
Chipset | MediaTek Dimensity 9300 |
Processor | Octa-core processor |
Front Camera | 16MP Punch-hole Selfie Camera |
Rear Cameras | 50MP + 50MP dual-camera setup (New design) |
Battery | 5160mAh |
Charger | 120W Charger, 9 minutes to 40% charge |
Price in India | ₹35,190 |
फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच की बड़ी साइज की होगी जिसके एमोलेड 144Hz सपोर्ट मिलता है, फ्रंट में पंच होल 16MP सेल्फी कैमरा है, और बैक पैनल पर एक नई डिजाइन में 50 मेगा पिक्सल के 2 कैमरे लगे हुए हैं, फोन में 5160mAh के साथ में 120W का चार्जर है जो इसे मात्र 9 मिनट में 40% तक चार्ज कर देता है ।
IQOO Neo 9 Pro Price in India
IQOO के कई सारे स्मार्टफोन इस साल लॉन्च होने वाले है जिनमें सभी की प्राइस रेंज लगभग एक जैसी ही है, यह फोन भी भारत में 35,190 की कीमत का होने वाला है, इसके अलावा IQOO के अन्य फोन की जानकारी इसी वेबसाइट उपयोगी पोर्टल पर आपको मिल जाती है ।