IQOO Neo 7 Pro फोन पर इस समय भारी छूट मिल रही है इस पर अमेजॉन 23% तक डिस्काउंट दे रहा है यह तगड़ा स्मार्टफोन 120 वाट के चार्जर के साथ आता है जो इसे मात्र 8 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है, फोन 8GB रैम और 12GB रैम के दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है इसके साथ फोन के दो अलग-अलग कलर्स भी उपलब्ध हैं ।
IQOO Neo 7 Pro डिसप्ले और कैमरा
इकू ब्रांड अपने जबरदस्त डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के लिए फेमस है इसी के साथ फोन में ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो इसे कंपटीशन में सबसे आगे रखते हैं इस फोन में 6.78 इंच का बड़ा अमोलेड डिस्पले है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 388 पिक्सल पर इंच की है स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसमें फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल है और बैक पैनल पर स्क्वायर कट डिजाइन में तीन कमरे का सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल अन्य कमरे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के हैं जिसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट है ।
IQOO Neo 7 Pro स्पेसिफिकेशन
इसका प्रोसेसर सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक है इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लस जन 1 का चिपसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है, बॉक्स के अंदर फोन एंड्रॉयड के 13 Version के साथ आता है जो एंड्रॉयड 14 Version के लिए अपग्रेडबल है इसमें 8GB की रैम और 12GBकी रैम के साथ 128GB और 256 बीबी के स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं फोन की बैटरी 5000 mAh की है और फ्लैश चार्जिंग फीचर के साथ 120 वाट का चार्जर इसे मात्र 8 मिनट में 50% तक चार्ज कर लेता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Model | IQOO Neo 7 Pro |
RAM Variants | 8GB and 12GB (Two variants available) |
Charger | 120W Flash Charger |
Charging Time | 8 minutes for 50% charge |
Display | 6.78-inch AMOLED, 120Hz refresh rate |
Front Camera | 16MP, punch-hole design |
Rear Camera Setup | 50MP primary, 8MP, and 2MP secondary cameras |
Processor | Snapdragon 8 Plus Gen 1 Octa-core |
Storage Options | 128GB and 256GB internal storage options |
Battery Capacity | 5000mAh |
Operating System | Android 13 (upgradable to Android 14) |
Discount on Amazon | Up to 23% |
Color Options | Orange and Blue |
Discounted Price on Amazon | ₹30,999 (After 23% discount) |
Ratings on Amazon | 4.3 out of 5 stars |
Additional Offers | No-cost EMI, Bank offers |
IQOO Neo 7 Pro ऑफर प्राइस
इस जोरदार डिवाइस के दो कलर ऑप्शंस अलग-अलग आते हैं ऑरेंज और ब्लू कलर पर यह डिवाइस पर उपलब्ध है इसके सभी वेरिएंट भी आपको अमेजॉन पर मिल जाते हैं, सबसे खास बात है कि अमेजॉन ने इस पर 23% तक का डिस्काउंट दिया हुआ है इसके बाद इसकी कीमत 30,999 रुपए हो जाती है इस फोन को अमेजॉन पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है इन सब के अलावा यह फोन नो कॉस्ट एमी और अन्य बैंक ऑफर के साथ भी मिल सकता है ।