आ रहा है IQOO Neo 6 SE 5G 64MP कैमरा के साथ इस दिन होगा लॉन्च कीमत और फीचर्स की डिटेल्स आई सामने 

IQOO Neo 6 SE 5G Launch Date सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन कुछ ही समय में भारत में स्मार्टफोन बाजार में दिख सकता है अभी फिलहाल के लिए इसके फीचर्स की जानकारी सामने आई है डैशिंग लुक और बॉक्सी कैमरा बंब के साथ कर्व्ड साइड एज की कुल लुकिंग डिजाइन लेकर यह फोन आने वाला है ।

IQOO Neo 6 SE 5G 

IQOO Neo 6 SE 5G Launch Date and Price

IQOO Neo 6 सीरीज का एक और स्मार्टफोन Neo 6 SE कई सारी टेक्नोलॉजी वेबसाइट पर देखा जा रहा है इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा और 5G नेटवर्क पर यह चलेगा फोन की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स आज इस आर्टिकल में दी जाएगी ।

IQOO Neo 6 SE 5G Specifications

IQOO Neo 6 SE 5G Launch Date and Price

इसमें बड़ी अमोलेड डिस्पले 6.62 इंच की आती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है फ्रंट सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आने वाला स्क्वायर कैमरा बंप में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है अल्ट्रा वाइड लेंस 8 मेगापिक्सल और डेथ सेंसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल का है ।

Also Read: Oppo Reno 11F की लॉन्च डेट हुई लीक 32MP सेल्फी कैमरा के साथ 256GB की स्टोरेज कीमत और फीचर्स जानिए 

फोन की बैटरी 4700mAh की है जिसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 80 वाट का चार्जर मिलेगा जिसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है इसमें 8GB की रैम और 128GB की नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 870 है इन सभी के अलावा फोन में ड्यूल सिम नैनो साइज में लगेंगे इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है ।

SpecificationsDetails
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Device TypeSmartphone
Release DateMay 06, 2022
Dimensions76.16 x 163 x 8.54 mm
Display TypeColor Super AMOLED Screen (16M Colors)
Size6.62 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
RAM8 GB
Storage128 GB
Storage TypeUFS 3.1
Connectivity5G, Wi-Fi, Bluetooth, USB-C
Fingerprint SensorYes, In Display
Face UnlockYes
Rear Camera64 MP f/1.89, 12 MP f/2.2 (Ultra Wide)
Front CameraPunch Hole 16 MP f/2 (Wide Angle)
OSAndroid v12
ChipsetQualcomm Snapdragon 870
CPU3.2 GHz, Octa Core Processor
GPUAdreno 650
Battery TypeNon-Removable Battery
Battery Size4700 mAh
Fast ChargingYes, 80W Superfast Flash Charging

IQOO Neo 6 SE 5G Launch Date and Price

फिलहाल के लिए आएगी की तरफ से कोई भी आधिकारिक रिलीज नहीं आई है तमाम टेक्नोलॉजी वेबसाइट पर इस फोन को देखा गया था जिससे इसके भारत में लांच होने की संभावना जताई जा रही है तारीखों के बारे में कुछ भी स्पष्ट बताना संभव नहीं है इसकी संभावित कीमत 23090 रुपए भारतीय मार्केट में बताई जा रही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top