IQOO 12 भारत में लॉन्च हो चुका है, इसके अपग्रेडेड वर्जन के लिए इस समय हर जगह चर्चा तेज हो गई है, इसके लॉन्च डेट की घोषणा होते ही लोगो के IQOO 12 Pro Features को इंटरनेट पर सर्च करना शुरू कर दिया है, आज हम आपको बताने वाले है की इस स्मार्टफोन में आपको किस तरह से फीचर्स और लुक्स मिलने वाले हैं, और यह IQOO 12 से कितना अलग होने वाला है ।
IQOO 12 Pro Launch Date in India
बेहतरीन क्वालिटी और एक शानदार यूजर एक्सपीरियंस के लिए इसे एक से बढ़कर एक फीचर्स से लोड किया गया है, इसकी लॉन्च होने के लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, फिर भी कई टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ यह अनुमान लगाते है इसे 25 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया जायेगा।
IQOO 12 Pro Display
इस फोन में आपको डिस्प्ले का साइज तो पहले जैसा ही मिलेगा लेकिन और भी बेहतर क्वालिटी और अनुभव के साथ यानी के इसका साइज है 6.78 इंच और यह 518 PPI एमोलेड स्क्रीन होगी, इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होने वाला है । इसमें आपको HDR 10+ मिलने वाला है ।
Also Read: Xiaomi का फोल्ड फोन मार्केट में लायेगा भूचाल डिस्प्ले इतना बड़ा की पूछो मत
IQOO 12 Pro Specifications
इसके बिल्ड और लुक्स के बारे में जाने तो इसमें आपको 3 कलर्स मिलेंगे यह बर्निंग वे, ट्रैक वर्जन और लीजेंड एडिशन यह 3 रंग आते है, इसमें वाटरप्रूफिंग की पूरी रेटिंग IP68 है इसे 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी के अंदर पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सकता है । यह 205 ग्राम वजनी स्मार्टफोन है, इसके अलावा यह 16GB रैम के साथ बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस होने का दावा करता है, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, स्टोरेज 256GB नॉन एक्सपेंडेबल है ।
IQOO 12 Pro Battery & Charger
इस बार आपको थोड़ी ज्यादा बैटरी की पावर मिलेगी दरअसल इस बार बैटरी को 5100 mAh बैटरी लेकर आता है इसमें 120W चार्जर है और दावा है इसे 25 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है ।
IQOO 12 Pro Price in India
यह IQOO 12 सीरीज का एक अपकमिंग स्मार्टफोन होने वाला है, इसके कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है साथ ही इसकी कीमत भी अपग्रेड हुई मिलती है अनुमान लगाया जा रहा है की इसे ₹58,090 में लॉन्च किया j