IQOO 12 5G स्मार्टफोन अभी तक का भारत में सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन बना हुआ है इस स्मार्टफोन में सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर और बड़ी रैम का इस्तेमाल किया गया है इसका डिस्प्ले भी अपने आप में खास है क्योंकि यह 144Hz का रिफ्रेश रेट देता है जो बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले से काफी आरामदायक बनाता है, इस फोन में 12 बीबी की रैम है और 50 मेगापिक्सल का कैमरा सहित कई आने फीचर्स भी हैं जानिए इसके कीमत और सभी जानकारी ।
IQOO 12 5G डिस्प्ले और कैमरा
इकू कंपनी का नया फोन भारत में लॉन्च हो चुका है इस स्मार्टफोन में सबसे बेहतर डिस्प्ले और सबसे स्मूथ चलने वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है इसका साइज 6.78 इंच का है 453 पिक्सल पर इंच की डेंसिटी और एमोलेड स्क्रीन के साथ 144Hz से रिफ्रेश रेट देने वाला यह इकलौता स्मार्टफोन है, इस फोन में पंच हो ले कट आउट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा है बैक पैनल में बेहद सुंदर और तगड़े डिजाइन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 50 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और माइक्रो कैमरा भी है जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आते हैं ।
IQOO 12 5G स्पेसिफिकेशन
इस फोन में रैम से लेकर प्रोसेसर तक सब टॉप लेवल के इस्तेमाल किए गए हैं यहां स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा हुआ है और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ इस पावर किया गया है फोन में 12GB की रैम है और उसके साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज है इसके अलावा फोन में 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है, यह डिवाइस आपको 5000mAh की बैटरी देता है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग टाइप सी पोर्ट वाला 120 वाट का चार्ज है जिससे इस मात्र 10 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Model | IQOO 12 5G |
RAM | 12GB and 16GB (Two variants available) |
Charger | 120W Fast Charging |
Display | 6.78-inch AMOLED, 144Hz refresh rate |
Front Camera | 16MP, punch-hole design |
Rear Camera | 50MP main camera, 50MP ultra-wide angle, 64MP macro |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 Octa-core |
Storage Options | 256GB/512GB internal storage options |
Battery Capacity | 5000mAh |
Charging Port | USB Type-C |
Fast Charging Time | 120W charger: 50% in 10 minutes |
Operating System | [Unknown OS version] |
Colors Available | Black, White |
Price (16GB RAM variant) | ₹57,999 |
Price (12GB RAM variant) | ₹52,999 |
IQOO 12 5G कीमत
यह डिवाइस भारत में लॉन्च हो चुका है इसे दो कलर ऑप्शंस ब्लैक और वाइट में लॉन्च किया गया है इसके दो वेरिएंट भी हैं जिसमें 12GB और 16GB रैम का ऑप्शन मिलता है 16GB रैम वाले डिवाइस को आप अमेजॉन से 57,999 रुपए में और 12GB रैम वाले वेरिएंट को अमेजॉन से ₹52,999 में खरीदा जा सकता है ।