window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

IPhone 16 के तड़कते भड़कते स्पेक्स देखकर आप भी दंग रह जाएंगे – पुराने IPhone भी 8 लाख ₹ तक बिक रहे

iPhone 16: आईफोन जो कि हर वर्ष अपने प्रीमियम मार्केट में अपने प्रीमियम सीरीज को लांच करता है हाल ही में मौजूदा समय में आईफोन 15 और 15 प्लस और आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स अभी आईफोन की लेटेस्ट सीरीज है जो की प्रीमियम मार्केट में बची और खरीदी जाती है। अब बहुत ही कम समय बचा है कि आईफोन 16 भी मार्केट में आ जाएगा जानिए उसके पूरे स्पेसिफिकेशंस और उसकी कीमत इस आर्टिकल में।

Iphone 16 बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है :

रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर्स ने आईफोन 16 के लिए यह बताया है कि वह पीछे की तरफ वर्टिकल कैमरा कट आउट के साथ आ सकता है जो की आईफोन एक्स में देखने को मिला था आईफोन एक्स जो की एप्पल की बहु प्रसिद्ध सीरीज है।

Iphone 16
Iphone 16

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह बताया गया कि आईफोन 16 लाइनअप को थोड़ा बढ़ाने की प्लानिंग में है। एप्पल जो की आईफोन 16 6.3 इंच के साथ उसी जगह पर आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आ सकता है। हालांकि टाइटेनियम उसे होने के बाद आईफोन इसके वजन मोटी और ग्रिप को अच्छे से बरकरार कर सकता है। इसके अंदर ओलेड डिस्पले भी मिलेगा जो की काफी ज्यादा बैटरी एफिशिएंट रहेगा।

Iphone 16 मे Camera सिस्टम :

आईफोन जो की कैमरा डिपार्टमेंट में बहुत ज्यादा फेमस है बहुत लोग इसको सिर्फ कैमरा के लिए ही लेते हैं और हमें पता है कि आईफोन 15 जो की एक बेहतरीन कैमरा से लैस होकर आता है जो रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स में टेट्रा प्रिज्म 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा जो की नाइट फोटोग्राफी करने के लिए बेहतर माना जाता है। इसके अंदर 48 मेगापिक्सल का वाइड लेंस आएगा और 48 मेगापिक्सल के वाइड एंगल लेंस भी आने की संभावना है।

नई बटन के साथ आने की संभावना :

आईफोन 16 लाइनअप में एक बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। वह इनके बटन इसके अंदर जो सबसे इनका मशहूर एक्शन बटन है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक और अन्य कैप्चर बटन पेश करने के प्लान में हैं जो की कैमरा शटर जैसा दिख सकता है।

बायोनिक प्रोसेसर:

आईफोन जो की बायोनिक चिप के साथ आता है इसके आईफोन 16 के अंदर पिछले साल के a17 छिपा आ सकता है लेकिन आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के अंदर आईफोन का नया a18 प्रो बायोनिक चिप आने की संभावना है। यह बेहतर बैटरी कंजप्शन और एक बढ़िया सीपीयू के साथ आएगा जो की गेमिंग के साथ-साथ अन्य मल्टीटास्किंग में भी बेहतर हो सकता है।

आज पुराने IPhone मॉडल बिका 8 लाख ₹ के पार –

iPhone 4GB की आज नीलामी की शुरुआती कीमत 10 हजार अमेरिकन डॉलर रखी थी जो की इंडियन करेंसी में 8 लाख ₹ से भी ऊपर होगी और अब यह रकम मैक्सिमम कितनी जाती है ये हम आपको अभी बताएंगे। iPhone 4GB सिर्फ पुराना ही नहीं है, बल्कि यह काफी रेयर मॉडल भी है। Apple ने इस iPhone 4GB मॉडल के कुछ ही मॉडल तैयार किए थे, उसके बाद कंपनी ने 8GB मॉडल बनाने शुरू कर दिए थे।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top