Instant E Pan Card apply – फ्री में बना लो पैन कार्ड एक रुपया भी खर्च नहीं करना मोबाइल से भी बनेगा

ई पैन कार्ड क्या है

E Pan Card, किसी बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर किसी मोबाइल से पैसे भेजने वाली एप्प में अकाउंट बनाना हो या किसी को ऑनलाइन बड़ी रकम भेजनी हो सबके लिए हमे पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन पैन कार्ड बनवाने के लिए हमे जन सेवा केंद्र या इंटरनेट कैफे के कई चक्कर काटने होते हैं और ऊपर से 50 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ते है सिर्फ अप्लाई करने के लिए, उसके बाद भी अगर आपको अर्जेंट चाहिए हो तो उसका अलग से पैसा देना पड़ता है ।

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई

इन सभी समस्याओं से फुरसत लेने के लिए भारत सरकार ने Instant E Pan facility लॉन्च की है जिसके माध्यम से आप बस 2 मिनट में पैन कार्ड के लिए आवेदन करके मात्रा 2 घंटे से भी कम समय में उसको डाउनलोड करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है । अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है और आपको तुरंत उसकी जरूरत है तो आज के लेख को अंत तक पढ़ें आज हम बताने वाले हैं की किस तरह से आप मात्रा 2 मिनट में अपना पैन कार्ड बना सकते हैं ।

ई पैन कार्ड अप्लाई

Instant E Pan Card बनाने के लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे और ना ही किसी को एक रुपिया भी देना पड़ेगा बल्कि इसे आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे बना पाएंगे इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए एक जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी ।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

कैसे बनाए E Pan Card

Instant E Pan Card बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल में Instant E Pan Card सर्च करें और फोटो में दिखाई गई आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें ।

Instant E Pan Card apply

वेबसाइट पर जाने के बाद Home लिखी हुई बटन को दबाए और नीचे आपको Instant E Pan का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें और आगे वेबसाइट पर बताए गए प्रोसेस के अनुसार अपना आधार कार्ड और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसके बाद आपके आधार कार्ड से सारी जानकारी लेकर यह आपका पैन कार्ड कुछ मिनटों में ही बना देगा हालांकि कई बार इसको 2 से 4 घंटे भी लग सकतें है 

Instant E Pan Card apply

ई पैन कार्ड डाउनलोड

जिसके बाद आप वापस से इसी प्रोसेस को दोहराएंगे तो आपको डाउनलोड पैन कार्ड का ऑप्शन मिलेगा जहां आप अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर अपना पैन कार्ड कुछ घंटे में ही डाउनलोड कर पाएंगे ।

Instant E Pan Card apply

आपको बता दें की यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई आधिकारिक वेबसाइट है और इसके द्वारा बनाए गए सभी दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित है और सभी जगह मान्य है ऐसा भारत सरकार का दावा है तो आप बिल्कुल निश्चिंत रहें यह पैन कार्ड सभी जगह माना जायेगा और इसे बनाने में आपके जेब से एक रुपिया भी खर्चा नहीं होने वाला है ।

2 thoughts on “Instant E Pan Card apply – फ्री में बना लो पैन कार्ड एक रुपया भी खर्च नहीं करना मोबाइल से भी बनेगा”

  1. Guru ji yhi jij mai apne friend Bhaskar varma se puchh raha tha usne mujhe nahi btaya or bhav kha raha tha par aaj mai bahut khus hun apko site par aa kar
    Dhnyvad guruji mujhe yh jankari dene ke liye
    Ram Ram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top