खुशखबरी! Infinix Zero Ultra पर अब 20,000 का डिस्काउंट 200MP का कैमरा और बहुत सारी खूबियां हैं इसमें

Infinix Zero Ultra Price Drop: 2023 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा देने वाले ब्रांड Infinix के एक और स्मार्टफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, यह ऑफर काफी समय बाद रखा गया है जिसका फायदा उठाने के लिए सभी जरूरी जानकारी आज आपको मिलेगी ।

Infinix Zero Ultra

Infinix Zero Ultra Price Drop

गत वर्ष Infinix ने बड़े बड़े टेक जायंट से सीधे टक्कर लेने का मन बनाते हुए कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमे कुछ ऐसे थे जिनका मुकाबला सीधे आईफोन और सैमसंग के प्रीमियम फोन्स के साथ लोग कर रहे थे उन्हीं में से एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला Infinix का गेमिंग लेवल फोन को काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया था जिस पर अभी फ्लिपकार्ट पर 40% से अधिक का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जानिए इसके बारे में सभी जानकारी ।

Infinix Zero Ultra Specifications

शानदार और नई तरह की डिजाइन वाले इस फोन के बैक पैनल का लुक देखते ही बनता है इस पर कैमरा मॉड्यूल और रगेड शाइनी डिजाइन काफी खूबसूरत लगती है, इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है और 13मेगा पिक्सल और 2 मेगा पिक्सल के सेंसर्स भी हैं इस फोन का सेल्फी कैमरा भी 32 मेगा पिक्सल है है ।

यह फोन 6.8 इंच डिस्पले साइज में आता है जिसमे 120Hz और एमोलेड सपोर्ट भी मिलता है, इस फोन का प्रोसेसर डाइमेंसिटी 920 ऑक्टा कोर है और 8GB/256GB के सिंगल वेरिएंट में ही यह उपलब्ध है इसकी बैटरी 4500 mAh की है 180W का टाइप सी पिन वाला चार्जर है ।

SpecificationDetails
Display6.8 inches, 120Hz AMOLED
ProcessorDimensity 920 Octa-core
RAM/Storage8GB RAM, 256GB Storage
Rear Camera200MP primary camera, 13MP + 2MP sensors
Front Camera32MP
Battery Capacity4500mAh
Charging180W Type-C charger
DesignCurved display, rugged shiny design
Discount Offer40% off on Flipkart
Original Price₹49,999
Discounted Price₹29,999

Infinix Zero Ultra Price Drop

काफी समय बाद इस पर दी जाने वाली यह डील बहुत ही फायदेमंद हो सकती है इसे खरीदने के लिए जहां पहले आपको 49,999 रुपए खर्च करने पड़ रहे थे तो वही हैं इसे फ्लिपकार्ट से 40% डिस्काउंट ऑफर लगा कर 29,999 रुपए में लिया जा सकता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top