टेक जायंट इस इंफिनिक्स की तरफ से Infinix Smart 8 एक नया स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था जिसकी काफी बिक्री हुई थी और कम बजट रेंज के स्मार्टफोन पसंद करने वालों ने इस भारी संख्या में खरीदा, फोन में 5000 mAh की बैटरी है, full HD डिस्प्ले है और 13 मेगापिक्सल का कैमरा, यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिन लोगों ने अभी तक स्मार्टफोन नहीं खरीदा है उनके लिए यह बेस्ट फोन हो सकता है । इसके सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी के लिए आगे पढ़ें ।
Infinix Smart 8 का डिस्प्ले
बेजेल लेस डिस्प्ले होना आजकल एक प्रीमियम रेंज में ही उपलब्ध होता है लेकिन यह स्मार्टफोन आपको कम बेजेल में एक बेहतर डिस्प्ले देता है इसका डिस्प्ले साइज 6.6 इंच का है यह एक आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें 267 पिक्सल पर इंच डेंसिटी है और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 720×1612 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन है ।
Infinix Smart 8 कैमरा
इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है इसका मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और साथ में 0.08 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा भी है इसमें क्वॉड एलईडी रिंग फ्लैशलाइट दी जाती है और फुल एचडी में 30FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है । फ्रंट में भी आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जो वाइड एंगल लेंस की तरह भी काम करता है फ्रंट में भी आपको एलईडी फ्लैशलाइट का सपोर्ट मिलेगा और इस पर 30 फ्रेम पर सेकंड की वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी में की जा सकती है ।
Infinix Smart 8 के फीचर्स
इस डिवाइस में यूनिसोक T606 प्रोसेसर लगा हुआ है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसमें 1.6 गीगाहर्टज डुएल कोर है और 1.6 गीगाहर्टज का हेक्सा कोर प्रोसेसर है इसमें 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट मिलता है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है, इसके अलावा फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसके साथ टाइप सी का चार्ज भी है । इस डिवाइस में एंड्रॉयड का 13 वर्जन पहले से इंस्टॉल्ड मिलता है जैसे आगे अपडेट किया जा सकता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.6-inch IPS LCD, 720×1612 pixels, 90Hz refresh rate |
Camera | Dual Camera Setup: 13MP wide-angle + 0.08MP depth sensor, 8MP front camera |
Processor | Unisoc T606 Octa-core processor (1.6GHz dual-core + 1.6GHz hexa-core) |
RAM/Storage | 3GB RAM, 64GB internal storage (expandable up to 2TB) |
Battery | 5000mAh, Type-C charging |
Operating System | Android 13 |
Additional Features | Bezel-less display, Quad LED flash, Full HD video recording |
Price | ₹6,239 (discounts available) |
Infinix Smart 8 की कीमत
यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था इसके बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह काफी बिका था इस समय इसकी कीमत पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है फ्लिपकार्ट पर उसकी कीमत 6239 रुपए है इसके साथ कई सारे डिस्काउंट लगाकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है ।