window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

नहीं मिलेगा इससे सस्ता स्मार्टफोन, Infinix ने आज ही लॉन्च किया 6000 mAh वाला सबसे तगड़ा स्मार्टफोन

नहीं मिलेगा इससे सस्ता स्मार्टफोन, Infinix ने आज ही लॉन्च किया 6000 mAh वाला सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, बाजार में आज के समय बड़े बड़े स्मार्टफोन ब्रांड जो लंबे समय से इस इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुके है उनको टक्कर देने के लिए कोई एक अकेली कंपनी आगे आ रही है तो वो है Infinix, आज के समय सस्ते स्मार्टफोन खरीदने के लिए आप आंख मूंद कर Infinix का नाम ले सकतें है, आज Infinix की तरफ से एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है आइए इसके फीचर्स के बारे में जानकारी करतें हैं ।

Infinix Smart 7 smartphone 

स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ समय से Infinix की तरफ से रेगुलर अपडेट देखने को मिल रहें है बात हो Infinix GT 10 smartphone की या अभी लॉन्च हुए Infinix smart 7 फोन की यह सभी लोगो की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए बनाए गए दमदार फोन है ।

Infinix smart 7 features 

यह फोन Infinix का सबसे बेसिक स्मार्टफोन होने वाला है जो लोग पहली बार अपना स्मार्टफोन लेने वाले हैं या फिर जिन्हे स्मार्टफोन पर ज्यादा काम नही रहता ऐसे लोग इसे जरूर लें इसकी बैटरी 6000 mAh की होने की वजह से इसे लंबे समय तक चलने वाले स्मार्टफोन की जगह भी लिया जा सकता है। 

इस फोन में आपको 13MP+0.3MP ड्यूल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा यह कैमरा फोटो में कलर क्वालिटी को काफी फोकस करतें हैं इससे फ्लैश की सहायता से रात में भी बेहतर फोटो खींच सकतें हैं । इसके फ्रंट में 5 मेगा पिक्सल का कैमरा शुरुआती स्मार्टफोन के taur पर सेल्फी लेने के लिए बेस्ट होने वाला है ।

Infinix Smart 7 performance and storage 

इस फोन में आपको 2 वेरिएंट मिलने वाले हैं 4/128GB और 4/64GB दोनो ही वेरिएंट में आप इसे 2 TB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं, इसमें unisoc SC9863A ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, इसमें 6.6 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया जा रहा 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है ।

Infinix smart 7 price 

यहां आपने अभी इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी ली, यह फोन बजट रेंज में खास कर लो बजट वाले लोगो के लिए बनाया गया है जिन्हे स्मार्टफोन पर मामूली काम होते है, यह फोन गेमिंग को ध्यान में रख कर नहीं बनाया गया है फिर भी इसमें आप ठीक ठाक गेम खेल पाएंगे, इसकी कीमत के अनुसार यह फोन अपने आप में एक बेस्ट स्मार्टफोन की कैटेगरी में आता है, इसके 64GB वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको ₹7,450 देने होंगे वहीं 128GB के लिए ₹9,999 इन दोनो में आप बैंक डिस्काउंट ले पाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top