Infinix Hot 40 Pro ग्राहकों को सस्ते दाम में आईफोन का मजा देने के लिए अपने एक और स्मार्टफोन के साथ मार्केट में हाजिरी लगाने वाला है, एक नजर देखने में कोई भी इसे आईफोन समझ सकता है ऐसा लुक बनाया गया है इसका एंड्रॉयड 13 वर्जन के साथ लॉन्च होने वाला यह डिवाइस 108MP कैमरा के अलावा 5000 mAh बैटरी और कई खूबियां लेकर आने वाला है ।
Infinix Hot 40 Pro लॉन्च होगा इस दिन
यह फोन कम बजट वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिसमें उन्हें कम पैसे में अच्छी रैम और अन्य फीचर्स भी मिल पाए, इसे लॉन्च करने की तैयारी पूरी जोरो से चल रही है लेकिन अभी Infinix के तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, उम्मीद जताई जा रही है की यह फोन 25 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जायेगा ।
Infinix Hot 40 Pro स्पेसिफिकेशन
इस फोन में ग्राहकों को सबसे बेस्ट डिस्प्ले से लेकर बढ़िया कैमरा और बड़ी बैटरी भी मिलेगी, यह फोन 6.78 इंच की बड़ी डिस्पले, 396 PPI IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, प्राइमरी कैमरा 108MP, 2MP अल्ट्रा साउंड एंगल और 0.08MP माइक्रो कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा है ।
Feature | Details |
---|---|
Model | Infinix Hot 40 Pro |
Launch Date | Expected on April 25, 2024 |
Display | 6.78-inch IPS LCD, 396 PPI |
Primary Camera | 108 MP (Primary) + 2 MP (Ultra Sound Angle) + 0.08 MP (Micro Camera) |
Selfie Camera | 32 MP |
Processor | MediaTek Helio G99 |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB (Internal) |
Battery | 5000 mAh, 33W Charger |
Operating System | Android 13 |
Colors | Gold, Black, Blue, Green |
Features | – AMOLED Display |
– Infinix Gaming Mode | |
– FM Radio | |
– Fingerprint Sensor | |
Price | Expected: ₹12,990 |
बैटरी और रैम भी है दमदार
यह फोन 5000 mAh बैटरी 33W चार्जर के साथ आता है, मीडियाटेक Helio G99 चिपसेट से लैस है 8GB रैम में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी है, फोन में 4 रंग गोल्ड, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन उपलब्ध होंगे, इसमें एमएम रेडियो और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा ।
Infinix Hot 40 Pro इतने रुपए का मिलेगा
इस फोन के साथ इंफिनिक्स गेमिंग पोस्टर को भी साझा करता है जिससे उम्मीद है यह गेमिंग करने वालो के लिए भी उपयोगी होगा, इस फोन को लॉन्च के बाद 12,990 रुपए में खरीदा जा सकता है ।