window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

जल्द लॉन्च होगा Infinix Hot 40 Pro 108MP कैमरा के साथ 8GB रैम और इतनी खूबियां जानिए कीमत 

Infinix Hot 40 Pro ग्राहकों को सस्ते दाम में आईफोन का मजा देने के लिए अपने एक और स्मार्टफोन के साथ मार्केट में हाजिरी लगाने वाला है, एक नजर देखने में कोई भी इसे आईफोन समझ सकता है ऐसा लुक बनाया गया है इसका एंड्रॉयड 13 वर्जन के साथ लॉन्च होने वाला यह डिवाइस 108MP कैमरा के अलावा 5000 mAh बैटरी और कई खूबियां लेकर आने वाला है ।

Infinix Hot 40 Pro लॉन्च होगा इस दिन 

यह फोन कम बजट वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिसमें उन्हें कम पैसे में अच्छी रैम और अन्य फीचर्स भी मिल पाए, इसे लॉन्च करने की तैयारी पूरी जोरो से चल रही है लेकिन अभी Infinix के तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, उम्मीद जताई जा रही है की यह फोन 25 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जायेगा ।

Infinix Hot 40 Pro specifications

Infinix Hot 40 Pro स्पेसिफिकेशन 

इस फोन में ग्राहकों को सबसे बेस्ट डिस्प्ले से लेकर बढ़िया कैमरा और बड़ी बैटरी भी मिलेगी, यह फोन 6.78 इंच की बड़ी डिस्पले, 396 PPI IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, प्राइमरी कैमरा 108MP, 2MP अल्ट्रा साउंड एंगल और 0.08MP माइक्रो कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा है ।

FeatureDetails
ModelInfinix Hot 40 Pro
Launch DateExpected on April 25, 2024
Display6.78-inch IPS LCD, 396 PPI
Primary Camera108 MP (Primary) + 2 MP (Ultra Sound Angle) + 0.08 MP (Micro Camera)
Selfie Camera32 MP
ProcessorMediaTek Helio G99
RAM8 GB
Storage128 GB (Internal)
Battery5000 mAh, 33W Charger
Operating SystemAndroid 13
ColorsGold, Black, Blue, Green
Features– AMOLED Display
– Infinix Gaming Mode
– FM Radio
– Fingerprint Sensor
PriceExpected: ₹12,990
Infinix Hot 40 Pro specifications

बैटरी और रैम भी है दमदार

यह फोन 5000 mAh बैटरी 33W चार्जर के साथ आता है, मीडियाटेक Helio G99 चिपसेट से लैस है 8GB रैम में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी है, फोन में 4 रंग गोल्ड, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन उपलब्ध होंगे, इसमें एमएम रेडियो और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा ।

Infinix Hot 40 Pro इतने रुपए का मिलेगा 

इस फोन के साथ इंफिनिक्स गेमिंग पोस्टर को भी साझा करता है जिससे उम्मीद है यह गेमिंग करने वालो के लिए भी उपयोगी होगा, इस फोन को लॉन्च के बाद 12,990 रुपए में खरीदा जा सकता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top