इससे सस्ता 8GB रैम वाला स्मार्टफोन मिलना नामुमकिन है Infinix के इस स्मार्टफोन के बारे में जानिए, Infinix ब्रांड पिछले कई सालों से भारत में स्मार्टफोन बना रहा है और बात करें इसमें खास क्या है तो वो होगी इसकी कीमत जी हां भारत में सबसे कम दाम में मिलने वाले कुछ अच्छे स्मार्टफोन ब्रांड्स में Infinix का नाम कई सालो से आता रहा है, यह एक ऐसा ब्रांड है जो कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन देकर अपने ग्राहकों को संतुष्ट करता रहा है आइए जानते है इसके नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ।
Infinix HOT 30i smartphone
Infinix का यह स्मार्टफोन जब से लॉन्च हुआ है तब से इसे ऑनलाइन खरीदने वालों की संख्या आसमान छू रही है, इस स्मार्टफोन का बैक साइड में प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने में कुछ कुछ आईफोन जैसी फील देता है वही बात करें इसके नंबर्स की तो इसमें 50 मेगा का मेन कैमरा है और साथ में 2 AI lens camera दिए गए है जो पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने और बैलेंस करने के काम आने वाले हैं सेल्फी कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है जो की इस प्राइस रेंज के हिसाब से काम चलाने के लिए काफी होने वाला है ।
Also Read : जिम जाने वाले सावधान इस गलती से हो जायेगी ये गंभीर बीमारी
Infinix HOT 30i smartphone performance
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन कम बजट में गेमिंग के शौकीन लोगो की पहली पसंद साबित हो सकता है इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसमे 4/64GB और 8/128GB शामिल है, अन्य फीचर्स के बारे में जाने तो इसमें 6.6 इंच का HD+ IPS display दिया जा रहा है इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टॉप ब्राइटनेस 500 nits है जो बाकी महंगे स्मार्टफोन में भी कम ही देखने को मिलता है ।
Infinix HOT 30i Price
सबसे कम कीमत पर यह फोन आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन और ऑनलाइन खरीदने के लिए मिल जाए जिसमे 4GB वाले फोन की कीमत 7,999 रुपए और 8GB वाले फोन की कीमत 8,999 रुपए है अगर आप पहली बार कोई स्मार्टफोन खरीदने वाले है या फिर कम बजट में काम चलाऊ बढ़िया स्मार्टफोन लेने वाले है तो एक बार इसके बारे में जरूर विचार करें ।