Infinix लेकर आया गेमिंग स्मार्टफोन का बादशाह, Infinix GT 10 Pro में है ये तगड़े फीचर

Infinix लेकर आया गेमिंग स्मार्टफोन का बादशाह, Infinix GT 10 Pro में है ये तगड़े फीचर, आज कल अच्छे स्मार्टफोन लेना हर कोई चाहता है लेकिन कई बार हम उन्हे चुनने में गलत फैसला कर देते है और पैसे बर्बाद होते है तो वही कई बार पैसे की कमी की वजह से मन मारना पड़ता है, इसी को देखते हुए स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से अपनी जड़ें जमाती हुई Infinix मोबाइल ब्रांड आपके लिए एक और नया स्मार्टफोन लेकर आ गई है इसे खासकर BGMI और Free Fire जैसे गेम खेलने वाले शौकीन लोगो के लिए बनाया गया है ।

Infinix GT 10 Pro 5G Smartphone

बजट रेंज में गेमिंग स्मार्टफोन की मार्केट एकदम खाली सी पड़ी थी एक अच्छा स्मार्टफोन जो हेवी गेमिंग को सपोर्ट कर पाए उसे लेने के liye ग्राहकों को 40 से 50 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहें थे इसी कमी का फायदा उठाते हुए Infinix का ये फोन अब मार्केट में आ गया है, इसमें आप BGMI को अल्ट्रा सेटिंग्स पर खेल पाएंगे और यह बिल्कुल भी लैग नहीं करता है, हालांकि ज्यादा देर खेलने पर यह हल्का गर्म हो सकता है जिसके लिए इसमें कूलिंग फीचर भी दिया गया है ।

इसके लुक को Nothing smartphone के जैसा बनाने की कोशिश की गई है, और उसी के जैसे इसमें पीछे की ओर एक एलईडी पैनल दिया गया है जो बैटरी की चार्जिंग और नोटिफिकेशन होने पर जलता है यह देखने में बड़ा ही आकर्षक लगता है साथ ही यह धूप में ले जाने पर हल्का कलर बदलते हुए भी दिखाई देता है ।

Infinix GT 10 Pro Smartphone performance

यह फोन अपनी तरह का इकलौता स्मार्टफोन है जो इतने कम कीमत में 16GB रैम दे रहा है हालांकि यह सीधे 16GB की बजाय 8+8GB के हिसाब से मिलेगी और 256GB की बड़ी स्टोरेज भी साथ रहेगी । यहां आप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 का दमदार प्रोसेसर इस्तेमाल करेंगे और 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले भी इसमें गेमिंग और मूवी देखने के अनुभव में चार चांद लगा देगी ।

Infinix GT 10 Pro Price

यह इतने फीचर्स के साथ आने वाला इकलौता स्मार्टफोन है जो इतने कम कीमत पर मिल रहा है, इसे फ्लिपकार्ट से ₹18,999 रुपए में खरीद सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top