हमारे प्यारे देश भारत में अधिकतर महिलाएं अपने पति या फिर बच्चों की आमदनी पर ही निर्भर रहती हैं और घर में पैसों की पूर्ति ना होने पर गरीबी में दिन काटती हैं लेकिन आजकल महिला सशक्तिकरण के लिए कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें चालू करके आप भी कमाई कर सकती हैं और यह कमाई किसी पढ़े-लिखे सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति के बराबर या उससे ज्यादा भी हो सकती हैं, जो महिलाएं अपने घर बैठे व्यवसाय चालू करने का सोच नहीं है उनके लिए आज हम बताने वाले हैं आचार और चटनियां बनाने का व्यवसाय,
Pickle business work from home in India
आज के समय में किसी के पास घर पर अचार बनाने का समय नहीं है इसलिए सब बाजार से डिब्बा बंद अचार और चटनिया खरीदने हैं इसमें किसी खास कंपनी या ब्रांड का दबदबा भी न होने के कारण छोटे-छोटे लघु उद्योग भी यह बिजनेस करके अपनी एक अलग पहचान और मोटी कमाई कर रहे हैं, महिलाएं अपने रोज के काम में से थोड़ा सा समय निकाल कर यह बिजनेस चालू करके आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती हैं इस बिजनेस के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें ।
How to start Pickle business from home in India
भारतीय घरों में भोजन के साथ अचार और चटनिया का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है बिना इनके खाना बेस्वाद सा लगता है इसलिए भारत में अचार और चटनिया का व्यवसाय कभी भी मंदा नहीं पड़ता । यह व्यवसाय आप अपने घर से चालू करने के लिए सामग्री अपने आसपास के बाजार से ले सकती हैं और कई तरह के अचार और चटनियां बनाएं बनाने के बाद इन्हें डिब्बों में बंद करके इनकी अच्छी पैकेजिंग करके अपने आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों से संपर्क करें और उन्हें उपलब्ध कराएं, यह लघु उद्योग एक अच्छा मुनाफा देता है और साथ ही समय की आजादी भी देता है । इसे करने के लिए आपको किसी निश्चित समय या मौसम की जरूरत नहीं होती है आप अपने घर से किसी भी समय इसके लिए काम कर सकते हैं ।
How to start Pickle business
अचार और चटनिया बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम है इसकी मार्केटिंग और प्रचार करने का इसकी सही तरीके से मार्केटिंग करना आपको दोगुना फायदा दे सकता है, , इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं सोशल मीडिया में अधिक से अधिक लोगों से पहचान बनाएं और उन्हें अपने प्रोडक्ट की जानकारी दें । कुछ प्रसिद्ध अचार बनाने वाले ब्रांड्स जैसे Jha ji pickle, Soul pickle company से आप प्रेरणा लेकर अपने लोगो वगैरा बना सकतें हैं अपने प्रोडक्ट को एक अच्छा सा नाम और एक अच्छा लोगों बना कर दें ताकि लोग इसे पहचान सके इससे उनके मन में से दोबारा खरीदने की चाह बनेगी ।