window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Business Idea : बड़े शहरों में करो ये छोटा बिजनेस रोज की कमाई ₹20,000 

बड़े शहरों में लोगों को ऑफिस की भाग दौड़ भरी जिंदगी से फुरसत नहीं मिलती और उनके घर के ऐसे बहुत से काम होते हैं जिन्हें करने के लिए शहरों में कई तरह की कंपनिया अपनी सुविधा दे रही होती हैं, उन्ही में से एक है हाउस क्लीनिंग सर्विस, यह एक ऐसा काम है जिसे करने के लिए लोग एक दिन का 10 से 12 हजार रुपए तक खर्च करतें हैं जानिए इस बिजनेस के बारे में जो सिर्फ शहरों में आपको जोरदार कमाई दे सकता है जिसे करने के लिए आपको किसी खा पढ़ाई की जरूरत भी नहीं होने वाली आइए जानते हैं ।

House cleaning Services 

हाउस क्लीनिंग सर्विस के अंतर्गत आपको एक सम्मानित तरीके से क्लाइंट के घर की साफ सफाई करनी होती है जिसमे कई तरह के काम आते है जैसे की सिर्फ घर के कोनो की साफ सफाई या फिर कीड़े मारने का काम वगेरा शहरों में लोग लगभग हर महीने ऐसे काम करने के लिए लोगो को किराए पर रखते है जिसका मतलब एक तरीके से ठेकेदारी वाला काम आपको उनके पूरे घर की सफाई करने का काम मिलेगा और एक कीमत तय की जाएगी ।

How to start house cleaning Services business

इसे चालू करने के लिए आप अपने साथ 2 से 3 लोगो को रख सकतें हैं जो आपके काम को जल्दी कर सकें, आप साफ सफाई के गुण सीखें और अच्छे तरीके से करने के लिए या प्रोफेशनल दिखने के लिए जरूरी उपकरण खरीदें जिससे लोग आप पर भरोसा करें की आप काम करने लायक है या नहीं, काम करने के लिए अपने प्रशासन से जरूरी लाइसेंस और कागजी कार्यवाही करके अपने काम को रजिस्टर कराएं और बिजनेस को दिन प्रति दिन बढ़ाते जाएं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top