Honor X9b के लांच होने में बस कुछ ही समय बचा हुआ है एक झलक देखने में यह जान पड़ता है कि कंपनी ने रियलमी के स्मार्टफोन की डिजाइन कॉपी करने की कोशिश की है यह काफी हद तक रियलमी के स्मार्टफोन से मिलता जुलता है हालांकि इस फोन में जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस हैं जिसकी वजह से यह दमदार होने वाला है फोन में 5800mAh की बैटरी होगी और 108 मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा जानिए सभी फीचर्स।
Honor X9b डिस्प्ले और कैमरा
ऑनर ब्रांड काफी समय बाद भारत में एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करने लगा है इस फोन में 6.79 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दे रहा है स्क्रीन अमोलेड होगी जिसकी पिक्सल डेंसिटी 429 पिक्सल पर इंच और 120 हेड से रिफ्रेश रेट होगा, स्क्रीन में ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और बैक पैनल पर सर्कुलर डिजाइन में 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा उसके अलावा 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो और कैमरे शामिल हैं ।
Honor X9b फीचर्स
Honor इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 गन 1 चैप्टर का इस्तेमाल किया है इसका प्रोसेसर ऑक्टा कोर है और 8GB की एग्जाम के साथ यह डिवाइस आता है इसमें 256 GB की नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर ओटीजी सपोर्ट आदि कई फीचर्स हैं इसकी बैटरी 5800mAh की है और इसका फास्ट चार्जिंग 35 वाट का चार्जर टाइप सी पोर्ट के साथ आता है । यह फोन 5G को सपोर्ट करता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Model | Honor X9b |
Display | 6.79-inch Curved AMOLED, 429 PPI, 120Hz refresh rate |
Front Camera | 16MP Selfie Camera, Circular design on the back panel |
Rear Camera Setup | 108MP main camera, 5MP, and 2MP secondary cameras |
Processor | Snapdragon 6 Gen 1 Octa-core |
RAM | 8GB |
Storage | 256GB (Non-expandable) |
Battery Capacity | 5800mAh |
Fast Charging | 35W Fast Charging, Type-C port |
Security | In-display Fingerprint Sensor, OTG support |
Network Support | 5G |
Expected Launch Date | February 15, 2024 (Unofficial, subject to change) |
Expected Price | ₹28,990 (Unofficial, subject to change) |
Honor X9b लॉन्च डेट और प्राइस
ऑनर ब्रांड की तरफ से अभी इसके बारे में कोई भी संकेत नहीं दिया गया है फिलहाल इसकी उम्मीद जताई जा रही है कि है 15 फरवरी 2024 को भारत में आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा और इसकी कीमत 28,990 रुपए होगी ।