Honor X50i Plus Launch Date यूं तो ऑनर कुछ सालो पहले तक अपनी खास डिजाइन के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था लेकिन काफी सालो तक भारत से दूरी बनाए रखने के बाद अब फिर से देश के एंट्री के साथ Honor एक के बाद एक बेहतर फीचर्स के स्मार्टफोन लेकर आ रहा है यह फोन भी देखने में iPhone से प्रेरित डिजाइन वाला दिखाई पड़ता है यह भारत में 20 जून 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
Honor X50i Plus
ऑनर का एक और स्मार्टफोन जिसकी डिजाइन देख कर लगेगा मानो सस्ते में आईफोन खरीद लिया हो जी हां यह फोन की डिजाइन आईफोन से प्रेरित हुई लगती है चाहे बात हो सेल्फी कैमरा कट आउट की या बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप की हालांकि बैक पैनल की डिजाइन काफी अच्छी है जिसमे 108MP का दमदार कैमरा मिलता है ।
Honor X50i Plus स्पेसिफिकेशन
डिजाइन भले ही किसी दूसरे ब्रांड से प्रेरित हो लेकिन इसके फीचर्स आपको ओरिजनल ऑनर ब्रांड वाला फील देने वाले हैं, बात करें इसकी परफॉर्मेंस की तो यह फोन 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट मेमोरी वाला है इसका प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 है, फोन में 4500mAh बैटरी है जिसका 45W का चार्जर इसे एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है ।
डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है 90Hz रिफ्रेश रेट का एमोलेड स्क्रीन एक शानदार व्यूइंग अनुभव देता है, फ्रंट कैमरा 8MP है और 2 कैमरा बैक में 108MP और 2MP के हैं । इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और ओटीजी का सपोर्ट भी है ।
Feature | Details |
---|---|
Launch Date in India | 20th June 2024 |
Brand | Honor |
Model | X50i Plus |
Design | iPhone-inspired design with a triple rear camera setup |
Camera Setup | Triple rear cameras: 108MP main + 2MP depth |
Front Camera | 8MP |
Display | 6.7-inch AMOLED with 90Hz refresh rate |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB (inbuilt memory) |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 |
Battery | 4500mAh with 45W charger |
Fingerprint Sensor | Yes |
OTG Support | Yes |
Price in India | ₹18,890 (as per 91Mobiles, subject to change) |
Honor X50i Plus की कीमत
फोन के बारे में अभी सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त हो रही है यह पूरी जानकारी हम 91Mobiles वेबसाइट से आप तक लेकर आए है इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त है कुछ ही समय में ऑनर इसकी घोषणा कर सकता है, 91Mobiles के अनुसार इसकी कीमत 18,890 रुपए होगी ।