Honor Magic 6: Honor कंपनी जिसकी इंडिया मैं मैन ब्रांच HTECH के CEO माधव सेठ ने X पर Honor Magic 6 Series को टीज करते हुए आज इसका ट्रेलर पेश किया।
यूनीक डिजाइन वाला कैमरा सेटअप के साथ आने वाला ये Honor Magic 6 बीते कुछ दिनों में ही चीन में लॉन्च हुआ है जिसका ultimate edition अब इंडिया में भी लॉन्च होने जा रहा।
Honor Magic 6 Ultimate के सेक्स
डिस्प्ले | 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 2800×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 4320Hz PWM डिमिंग रेट, 5000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर |
रैम | 16GB |
स्टोरेज | 1TB |
कैमरा | सुपर डायनामिक ईगल आई कैमरा, LOFIC इमेज सेंसर से लैस, ट्रिपल रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP सेकेंडरी सेंसर, 2.5x से 100x जूम वाला 180MP टेलीफोटो सेंसर |
बैटरी | 4600mAh, 100W सुपरचार्जिंग |
नेटवर्क | 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 |
अन्य | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB-C पोर्ट, IP58 रेटिंग |
आयाम | 163.4 x 75.1 x 8.15 mm |
वजन | 191.5 grams |
कीमत | चीन में 6,999 युआन (लगभग ₹80,645) से शुरू |
Honor Magic 6 Ultimate का डिस्प्ले
6.87 inches का ITPO OLED डिस्पले के साथ आने वाला यह Honor Magic 6 अल्टीमेट 4320Hz PWM की डिमिंग रेट और 5000nits का मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ पैक हे। इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और RSR एडिशन में हैक्सागोनल कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
Honor Magic 6 Ultimate का कैमरा
इसमें सुपर डायनामिक ईगल आई रूपक कैमरा जिसमे LOFIC इमेज सेंसर के धांसू कॉम्बिनेशन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा,50MP का सेकेंडरी सेंसर, 2.5x से 100x जूम वाला 180MP टेलीफोटो सेंसर देखने को मिलेगा।
50MP का वाइड एंगल कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर आपको सेल्फी के लिए देखने को मिलेगा।
Honor Magic 6 Ultimate का बैटरी
4600mAh की सुपर बैटरी और 100W की सुपरचार्जिंग से यह फोन किसी सुपरमैन से कम नहीं। मतलब चार्ज करो और किसी को पता भी न लगे।
Honor Magic 6 Ultimate का स्टोरेज
1TB के उन्नत स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 16GB की RAM के साथ आएगा तो मतलब स्टोरेज में तो 5 साल तक खाली करने का कोई झनजत नही। साथ ही Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।
Honor Magic 6 Ultimate की कीमत
इसके Ultimate वर्जन की कीमत लगभग 82,000 ₹ के आसपास आने की संभावना है और इसके RSR वर्जन की कीमत लगभग 1 लाख ₹ + होने की पक्की खबर हे।
Honor Magic 6 Ultimate के अन्य स्पेक्स
5G कनेक्टिविटी और Wi-Fi 6E के साथ Bluetooth 5.3 इसमें आपको देखने को मिलेगा और साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB-C पोर्ट, IP58 रेटिंग जैसे स्पेक्स फ्लैगशिप के लिए नॉर्मल बाते हे।
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.