Honor Magic 6 series की लॉन्च डेट हुई लीक, 180MP का होगा कैमरा 80W चार्जर और 12GB की रैम जानिए सभी फीचर्स और प्राइस 

Honor Magic 6 series की लॉन्च डेट इंटरनेट पर लीक हुई है यह फोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन है चाहे बात हो इसके लुक्स की या फिर फीचर्स की इस फोन में 180 मेगापिक्सल का कैमरा है 12 बीबी की रैम और 50 एमपी का सेल्फी कैमरा सहित कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस खास बनाते हैं जानिए इसकी लॉन्च डेट और सारी जानकारी ।

Honor Magic 6 Pro लॉन्च डेट लीक 

Honor के इस नए नवेले फोन की लॉन्च डेट लीक होने की खबरें इंटरनेट पर आते ही छा गई हैं लोगों का इस फोन की तरफ ध्यान आकर्षित करना स्वाभाविक है क्योंकि यह एकदम नए लुक और टॉप लेवल के फीचर्स देने वाला फोन होगा फोन 5 अलग-अलग रंगों में लॉन्च होगा जिसमें ब्लैक ग्रे वाइट ग्रीन और पर्पल कलर शामिल है, Honor Magic 6 प्रो भारत में 18 सितंबर 2024 को लॉन्च होगा लेकिन अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है यह संभावित तारीख है ।

Honor Magic 6 Pro Display & Camera 

फोन का डिस्प्ले ही अपने आप में काफी आकर्षक है यह कर्व्ड डिस्प्ले है इसका साइज 6.8 इंचेज का है 453 पिक्सल पर इंच की डेंसिटी और OLED स्क्रीन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, डिस्प्ले में आईफोन के डायनामिक आइलैंड के जैसे 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा भी है । बैक पैनल में 50MP वाइड एंगल के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 180MP का पेरिस्कोप कैमरा है इसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी है ।

Honor Magic 6 Pro Specifications

इस जबरदस्त फोन में ग्राहकों को परफॉर्मेंस में भी काफी अच्छा अनुभव मिलने की उम्मीद की जा रही है फोन में स्नैपड्रैगन 8 गन 3 का प्रोसेसर लगा हुआ है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है इसके साथ 12GB की रैम आती है और 256 बीबी की नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज, फोन में 5600mAh की बैटरी है जिसके साथ 80 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर और यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट है यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा फोन वॉटरप्रूफ की रेटिंग IP68 को भी प्राप्त है फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य कहीं जरूरी सेंसर्स भी उपलब्ध हैं ।

FeatureSpecification
Launch Date (Leaked)18th September 2024 (India)
ColorsBlack, Grey, White, Green, Purple
Display Size6.8 inches
Display TypeCurved OLED, 120Hz Refresh Rate
Front Camera50 MP (Dynamic Island), 12 MP Selfie Camera
Rear Camera Setup50 MP Wide, 50 MP Ultra-Wide, 180 MP Periscope Camera
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3 Octa-core
RAM12 GB
Storage256 GB (Non-expandable)
Battery Capacity5600 mAh
Charging80W Fast Charging, Wireless Charging Support
Operating SystemNot Specified (Possibly Android with Magic UI)
Other FeaturesIP68 Water and Dust Resistance, In-display Fingerprint
Price in IndiaExpected around INR 66,390

Honor Magic 6 Pro Price in India

जल्द ही इस फोन के लॉन्च के विषय में ऑनर की तरफ से आधिकारिक घोषणा आते ही इसकी कीमत संबंधी सभी जानकारी उपयोगी पोर्टल वेबसाइट पर आ जाएगी फिलहाल टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फोन की संभावित कीमत 66,390 रुपए हो सकती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top