window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Honor 90 5G पर भारी डिस्काउंट 10,000 कम में मिलेगा 512GB वाला फोन, कैमरा है 200MP

Honor 90 5G स्मार्टफोन के साथ ऑनर ब्रांड ने कई सालो बाद भारत ने एंट्री करी थी, इस फोन में वो सभी फीचर्स दिए गए है जिनका भारतीय ग्राहकों को एक फोन में उम्मीद होती है, लगभग जाने पहचाने लुक वाले इस फोन में अभी भरी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है ।

Honor 90 5G

Honor के इस तड़कते भड़कते लेटेस्ट डिवाइस में एक से एक जोरदार फीचर्स की बारिश करा दी गई है, चाहे वो बात डिस्प्ले की हो या रैम से लेकर स्टोरेज और बैटरी सभी जगह यह फोन अन्य ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे रहा है, इसमें 200MP कैमरा है जो अपने आप में खास बात है ।

Honor 90 5G specifications

Honor 90 5G specifications

बेहद क्लासी डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी वाला यह फोन एक बड़ी 6.7 इंच डिस्पले 463PPI एमोलेड स्क्रीन में आता है, इसका डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट को संभाल सकता है, फोन गेमिंग और फोटो वीडियो के शौकीनों के लिए बेस्ट है क्युकी इसमें है 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज और 12GB की पावरफुल रैम इसके अलावा इसमें स्नैपड्रेगन 7 जेन 1 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो अच्छी खासी गेमिंग को संभाल लेता है ।

Honor 90 5G Specifications
Display6.7-inch AMOLED, 463PPI, 120Hz refresh rate
ProcessorSnapdragon 7 Gen 1 Octa-core
Storage512GB Internal Storage
RAM12GB
Battery5000mAh with 66W Fast Charger
Camera200MP (Primary), 12MP (Wide Angle), 2MP (Sensor), 50MP (Selfie)
DesignPremium design, sturdy build quality
Honor 90 5G Offer Details
Launch Price₹37,999
Current Offer Price₹27,999
Discount₹10,000
Purchase PlatformAmazon
Honor 90 5G specifications

दमदार होने के साथ साथ बैटरी पावर के मामले में भी यह ग्राहकों को पसंद आएगा क्युकी इसमें 5000 mAh बैटरी के साथ में 66W का फास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो टाइप सी पोर्ट से चार्ज करेगा, यहां 200MP का प्राइमरी कैमरा के साथ ही 12MP वाइड एंगल और 2MP सेंसर का सपोर्ट भी है, सबसे बेस्ट इसका सेल्फी कैमरा 50MP का है। 

Honor 90 5G specifications

Honor 90 5G Offer Price 

पिछले वर्ष इस फोन के साथ Honor ब्रांड के कई सालो बाद भारत में अपना कोई फोन लॉन्च किया था, और इसी के साथ इसे एक फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स से लोडेड भी बनाया गया था, फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपए थी जो अब घट कर 27,999 रुपए कर दी गई है इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top