Honor 90 5G 200MP कैमरे वाला फोन मात्र 1371 रुपए की किस्त में अमेजन से इस तरह मिलेगा जानिए पूरी प्रक्रिया 

Honor 90 5G EMI Offer: Honor ब्रांड की तरफ से मिलने वाले इस फोन को खरीदने की तैयारी कर रहें हैं तो जरा रुकिए और आज की पूरी जानकारी पढ़िए, अमेजॉन के प्लेटफॉर्म पर इसे आसान किस्तों पर खरीदना अब आसान हो गया है इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नही देनी होगी आज जानेंगे इसके फीचर्स और ईएमआई प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी ।

Honor 90 5G

ऑनर ने इस फोन को कुछ समय पहले भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया था इसे खरीदने वाले ग्राहक एक बड़ी संख्या में अमेजन पर पॉजिटिव रिव्यू दे रहें है 2,471 से अधिक लोगों ने इस फोन को 5 में से 4 स्टार दिए है इस फोन में 200MP कैमरा और 12GB रैम इसकी बड़ी खूबी है ।

Honor 90 5G EMI Offer

Honor 90 5G के फीचर्स 

AI के सपोर्ट से चलने वाले बहुत कम ही फोन अभी मार्केट में उपलब्ध है जिनमे यह एक है इस डिवाइस में AI vlog master नाम का एक फीचर है जिससे वीडियो बनाना बड़ा सुविधाजनक हो जाता है फोन में 3 कैमरे है पहला 2MP डेप्थ सेंसर दूसरा 200MP का मुख्य कैमरा है और 12MP का तीसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है इसमें 50MP सेल्फी कैमरा भी है ।

फोन की बैटरी 5000mAh है जिसमे लगभग 20 घंटे तक वीडियो या फिल्मे देखी जा सकती है डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है ब्राइटनेस 1600 निट्स 120Hz वाली है और एंड्रॉयड 13 के अलावा भी कई सारे फीचर्स मौजूद रहेंगे ।

विशेषताविवरण
मॉडलHonor 90 5G
मूल्यरुपये 27,999 (मूल मूल्य रुपये 47,999)
किस्त पर मासिक भुगतानरुपये 1,371 (बैंक EMI के लिए)
रैम/स्टोरेज12GB रैम, 200MP कैमरा, 3 कैमरे, 5000mAh बैटरी
डिस्प्ले6.7 इंच, 120Hz, 1600 निट्स
एंड्रॉयड13
डिस्काउंट42%

Honor 90 5G EMI Offer

अमेजन पर यह पहले ही 42% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है जिसके बाद इसकी कीमत 47,999 रुपए से घट कर अब 27,999 रुपए हो गई है हालांकि एक साथ भुगतान न करके इसे ईएमआई पर खरीदने के लिए अलग अलग बैंक के कार्ड्स पर 24 महीने तक की किस्त के ऑफर हैं जिसमे सबसे कम 1,371 रुपए की 24 महीने की किस्त दे कर खरीद सकतें हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top