Honor 100 Pro ने भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक नए दावेदार को सामने लाने की तैयारी पूरी कर ली है, बस कुछ ही समय में आपको Honor के 2 शक्तिशाली स्मार्टफोन मार्केट में दिख जायेंगे, यह दोनो फोन कर्व्ड डिस्प्ले वाले होंगे जिनके फीचर्स काफी लुभावने और दमदार है, 120Hz वाला डिस्प्ले हो या फिर कड़क फास्ट प्रोसेसर यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद कितना बिकेगा यह बाद में पता चलेगा अभी के लिए आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Honor 100 Pro Display
कर्व्ड डिस्प्ले साइज में 6.78 इंच का है इसकी पिक्सल डेंसिटी 437 PPI है इसे बेस्ट इन क्लास का टैग दिया गया है, यह एक पंच होल डिस्प्ले है जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट है, डिस्प्ले में HDR 10+ का सपोर्ट भी है और यह पूरी तरह ओलेड डिस्प्ले होने वाला है ।
Honor 100 Pro Camera
Honor के इन दोनो ही फोन में अलग अलग कैमरे है, प्रो वेरिएंट में 3 कैमरे है तो वहीं बेस वेरिएंट में ड्यूल कैमरा सेटअप है, आज हम बात करेंगे प्रो वेरिएंट की तो इसमें 50 मेगा पिक्सल का एक मुख्य कैमरा, 12 मेगा पिक्सल अल्ट्रा वाइड और 32 मेगा पिक्सल का एक टेलीफोटो कैमरा है इसके साथ में एलईडी फ्लैश लाइट भी है फ्रंट में भी दो दमदार पंच होल डिजाइन में कैमरा है जो 50 मेगा पिक्सल के साथ 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर का है इसके फीचर्स में फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस आदि शामिल है।
Honor 100 Pro Launch Date in India
Honor से समय समय पर लोग ट्विटर के माध्यम से लॉन्च के विषय में अपडेट ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता बात सामने नही आई है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इसे 15 मई 2024 को भारत में लॉन्च किया जायेगा ।
Honor 100 Pro Specifications
सबसे ज्यादा बातें मार्केट में इसके लुक्स और डिजाइन को लेकर होने वाली है, यह ऐसे डिजाइन में आता है जो हर किसी के दिल को पसंद आ जायेगा, इसके बेजेल्स इतने कम है की दिखाई तक नही देते, इस फोन की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें 12GB रैम के साथ में 256GB नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी जाती है, इसका प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 है, और बैटरी इसके अंदर 5000 mAh लिथियम पॉलिमर की सुपर चार्जिंग फीचर्स वाला है इसमें टाइप सी पोर्ट दिया जा रहा है ।
Honor 100 Pro Price in India
अभी फिलहाल के लिए इसकी कीमत को लेकर सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे ₹39,990 रुपए में भारत में लॉन्च किया जायेगा ।