Heeramandi The Diamond Bazaar संजय लीला भंसाली की बहु प्रतीक्षित फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, फिल्म की कहानी गंगुबाई यूनिवर्स से प्रेरित जान पड़ती है, इस फिल्म में उन तवायफों की दुनिया दिखाए गई है जो रानियां हुआ करती थीं ।
हीरामंडी द डायमंड बाजार
द डायमंड बाजार फिल्म का सिर्फ दर्शकों को ही नही बल्कि खुद संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भी लंबे समय से इंतजार था, इस फिल्म के ऊपर वह लगभग 14 वर्ष से मेहनत कर रहे थे जो अब जाके सामने आने वाला है, इसमें बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक हसीनाएं जिसमे मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख शामिल होंगी साथ में संजय का दमदार निर्देशन भी आग लगाने वाला होगा।
जारी हुआ हीरामंडी का फर्स्ट लुक
फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया इसे इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स और भंसाली प्रोडक्शन के साथ कोलेबोरेशन करके शेयर किया गया है, इसकी पहली झलक में मनीषा कोइराला सामने आती हैं जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है, शुरुआत एक महल जैसे दिखने वाले सेट से होती है, उसी के साथ सारी हसीनाएं एक साथ नृत्य करती हैं और अंत में सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देती हैं ।
नेटफ्लिक्स पर आएगी द डायमंड बाजार
हीरामंडी द डायमंड बाजार फिल्म के फर्स्ट लुक के जारी होते ही तमाम यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रहें है, कई सारे इंस्टाग्राम यूजर्स इस पर तारीफे लिख रहें है कोई इसके सेट की तारीफ करता है तो वही किसी ने सोनाक्षी और मनीषा के कातिल इशारों पर कमेंट कर रहा है ।
नेटफ्लिक्स ने इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदें है लेकिन अभी रिलीज के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है फर्स्ट लुक में 2024 लिखा था जिससे उम्मीद है यह साल के अंत तक सामने आएगी ।