Guntur Kaaram Movie Review: तेलेगु के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी एक और फिल्म के साथ सिनेमा घरों में धूम मचा दी है, फिल्म देखने वालो का रिएक्शन बता रहा है की यह बॉक्स ऑफिस पर लंबी टिकने वाली फिल्मों में से एक हो सकती हैं, फिल्म को काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है जो इसके लिए अच्छा साबित हो सकता है ।
महेश बाबू लंबे समय से सिनेमा से दूर रहे थे, लगभग 2 सालो से उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया था, अपने इस ब्रेक को खत्म करते हुए Guntur Kaaram Movie के साथ महेश बाबू ने वापिसी कर ली है, इस कमबैक को उनके फैंस ने हाथों हाथ लिया और फिल्म पर अपना जोरदार प्यार बरसाया, सोशल मीडिया खास कर ट्विटर पर लोग अपने रिएक्शंस साझा कर रहें है ।
Guntur Kaaram Box Office Collection
फैंस की दीवानगी अपने फेवरेट महेश बाबू के लिए कितनी ज्यादा है ये बताने की जरूरत नहीं होती, रिलीज के साथ ही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिनमे बताई गई कमाई के रिकॉर्ड को जान कर हैरानी हो सकती है, बताया जा रहा है की इस फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 50 करोड़ रुपए की कमाई करने की उम्मीद जताई है ।
Guntur Kaaram Movie Budget
फिल्म के कलाकार जब सुपरस्टार हो तो फिल्म का बजट मायने नहीं रखता यही बात साबित करती है यह फिल्म गुंटूर कारम, इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रूपये के आस पास का है लेकिन मजा आपको 500 करोड़ वाला दिया जा रहा है, सबसे ज्यादा तारीफे इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की हो रही है ।
Guntur Kaaram Movie Cast
जल्द ही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बनाते तमाम रिकॉर्ड्स आने वाले हैं और इस के साथ अगर आपने अभी तक इसे नही देखा है तो आपको बता दें इसमें काम करने वाले कलाकारों के बारे में, इसमें लीड रोल मेल में महेश बाबू और लीड रोल फीमेल में स्रीलीला है, इसके अलावा मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णन, जयराम, प्रकाश राज, जगपति बाबू, राव रमेश और ईश्वरी राव आदि प्रसिद्ध कलाकार हैं ।
Here’s a reformatted version of the table:
Actor/Actress | Role |
---|---|
Mahesh Babu | Venkata Ramana |
Sreeleela | Amutya “Ammu” |
Meenakshi Chaudhary | Raji |
Ramya Krishnan | Vasundhara (Mother) |
Jayaram | Satyam (Father) |
Prakash Raj | Venkata Swamy (Grandfather) |
Jagapathi Babu | Marx |
Rao Ramesh | Narayana (Uncle) |
Easwari Rao | Bujji (Satyam’s Sister) |