Small Business Ideas: घर बैठे छोटी मोटी इनकम करने की शुरुआत करने के लिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे बिजनेस के बारे में जिसने कोई भी 10वीं या 8वीं पास व्यक्ति जिसे पढ़ना लिखना मात्र आता हो वह इसे चालू करके एक लैपटॉप की मदद से कमाई करना चालू कर सकता है ।
Graphic Card Design Business Idea
ग्राफिक्स कार्ड्स डिजाइन का बिजनेस में आपको तरह तरह के इवेंट जैसे किसी की बर्थडे पार्टी का इन्विटेशन कार्ड हो गया या फिर किसी और शादी पार्टी आदि के इन्विटेशन कार्ड और ग्रीटिंग्स कार्ड की डिजाइन तैयार करनी होती है इसे बनाना सीख कर ऑनलाइन ही अपने कस्टमर ढूंढ कर उन्हे बेच सकते हैं जिसके बदले में एक कार्ड पर 500 से 1000 रुपए की कमाई की जा सकती है ।
कहां से सीखे ग्राफिक डिजाइनिंग
ऐसी डिजाइनिंग सीखने के लिए किसी कोर्स को खरीदने की जरूरत नहीं होती है इन्हे यूट्यूब और गूगल की मदद से सीखा जा सकता है सही तरीके से यूट्यूब पर इनसे संबंधित कीवर्ड डाल कर सर्च करने से आपको उपयोगी विडियोज के द्वारा सही जानकारी मिल जाएगी ।
कहां चालू करें ग्राफिक डिजाइनिंग
इसे चालू करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए यूट्यूब से इसे सीखकर ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जैसे Fiverr, Upwork, Etsy आदि पर प्रोफाइल बनाकर अपने टैलेंट की Gig बनाए और एक सही कीमत तय करके ग्राहकों को आकर्षित करें ।
मार्केटिंग करना है जरूरी
अपने सीखे गए टैलेंट की मार्केटिंग करना भी उतना ही जरूरी है इसके लिए आपको कई सारे सोशल मीडिया ऐप्स पर अकाउंट रखना होगा और वहां अपने बनाए गए कुछ डिजाइन का सैंपल देना होगा जिससे लोग आपके बारे में जाने और जरूरत पड़ने पर आपको काम दें ।