Google Pixel 9 Pro Launch Date: गूगल पिक्सल सीरीज के एक नए और पावरफुल स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख मीडिया में काफी तेजी से चर्चा में है इसको एकदम नया लुक और सबसे बेहतर नैरो बेजल्स की डिस्प्ले दी गई है इसे देखते ही पसंद आ जाए ऐसा बनाया गया है इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इसके सभी फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी ।
Google Pixel 9 Pro
बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए 2 3 स्मार्टफोन ब्रांड ही सामने आते हैं जिनमे टॉप 3 में हमेशा से बना रहने वाला Google की Pixel series का यह फोन लॉन्च को रेडी है इस फोन में 108MP कैमरा होगा और गूगल की आइकॉनिक गुड लुकिंग डिजाइन ।
Google Pixel 9 Pro Specifications
गूगल का सबसे तगड़ा नोना कोर गूगल सेंसर G3 प्रोसेसर के साथ इस फोन को पावर किया गया है साथ ही 12GB की सुपरफास्ट रैम 512GB इंटरनल स्टोरेज नॉन एक्सपेंडेबल होगी । फोन में बड़ी डिस्प्ले 6.65 इंच की है डिस्प्ले सुपर एमोलेड है ।
गूगल के कैमरे की तारीफ करने की जरूरत नहीं पड़ती इसमें 108MP का मुख्य कैमरा है साथ में 50MP और 16MP के अल्ट्रा वाइड एंगल और डेप्थ सेंसर्स भी मिलने वाले हैं इसमें 24MP सेल्फी कैमरा है । बड़ी बैटरी 5500 mAh है जिसके साथ में टाइप सी फास्ट चार्जर भी मौजूद है।
Feature | Details |
---|---|
Processor | Google Tensor G3 processor |
RAM/Storage | 12GB RAM + 512GB internal storage (non-expandable) |
Display Size | 6.65 inches |
Display Type | Super AMOLED |
Main Camera | 108MP primary + 50MP ultra-wide + 16MP depth sensor |
Selfie Camera | 24MP |
Battery Capacity | 5500 mAh |
Charging Speed | Type-C Fast Charging |
Launch Date | Not officially announced |
Expected Price (India) | ₹67,990 |
Google Pixel 9 Pro Launch Date and Price
गूगल के इस फोन के बारे में काफी समय से कई वेबसाइट्स पर जानकारी लीक हो रही थी अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नही हुई है इसकी संभावित कीमत भारत में 67,990 रुपए होगी ।