Google I-O Event: Google के सबसे बड़े Tech Event का कंपनी द्वारा तारीख बता दी गई है जिसमे हमारी मेहमाननवाजी के लिए Android 15 और Pixel 8a जैसे शानदार प्रोडक्ट्स और OS होंगे तो जरूर ही उत्साह बना रहेगा।
अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ही गूगल ने अपने नए फोल्डेबल फोन Pixel Fold 2 का भी जिक्र किया था और गूगल के सभी ऐप्स जैसे की Gmail,Photos,Gemini AI और सर्च Engine के कई सारे अपडेट्स का भी भरपूर मात्रा में आपको मिलने वाला है।
Google I/O 2024 Event
अपने X हैंडल से इस बड़े इवेंट की तारीख 14 मई बताई है जिसमे Google अपने नए प्रोडक्ट्स , Tech News, फ्यूचर में आने वाले बदलाव, अपने द्वारा बनाए प्रोडक्ट्स का विश्लेषण और डेमो देगा और साथ ही चल रहे रेगुलर अपडेट्स रॉलआउट के बारे में भी जानकारी देगा।
इस इवेंट में केवल Google के डेवलपर्स जिनके पास Developer Access या Certificate है वो उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस साल गूगल के इस इवेंट में AI पर ज्यादा फोकस किया जाएगा क्योंकि Google के Gemini AI के एडवांस वर्जन को और बेहतर बनाने और उपयोग करने में उनकी टीम द्वारा क्या नया लाया जा रहा ये इस इवेंट में आपको देखने को मिलेगा।
हाल ही में Google ने अपने सर्च इंजन में एक अपडेट डाला था जिसके कारण वेबसाइट से जुड़ी पूरी इकाई में दहशत फैल गई थी और शायद इसका असर हमे इस इवेंट में भी देखने को मिल सकता है लेकिन दूसरी तरफ Gemini Advanced जैसे टूल का नया वर्जन लाना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रखेगा।
Google I/O 2024 के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हे डेवलपर्स ?
- Google Dev’s इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले https://io.google/2024/ पर जाएं।
- इसके बाद पेज पर Register बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने डेवलपर अकाउंट से इसमें लॉग-इन करें।
- इस तरह से डेवलपर खुद को इस इवेंट के लिए रजिस्टर करा सकेंगे।
Pixel 8a की संभावित विशेषताएं:
- डिस्प्ले: 6.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले
- प्रोसेसर: Google Tensor G3
- RAM: 8GB
- स्टोरेज: 128GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14
- बैटरी: 4,925mAh
- चार्जिंग: 27W वायर्ड चार्जिंग
Android 15 के फिचर्स
- Easy Mode
- Private Space
- बेहतर सुरक्षा और गोपनीयता
- बेहतर बैटरी जीवन
- बेहतर कैमरा प्रदर्शन
- नए अनुकूलन विकल्प
Pixel Fold 2 से जुड़ी कुछ लीक जानकारी:
- डिस्प्ले: 7.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर: Google Tensor G2 चिपसेट
- रैम: 12GB
- स्टोरेज: 256GB/512GB
- कैमरा: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 48MP टेलीफोटो कैमरा)
- बैटरी: 5000mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.