window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Godhra Teaser Out: गुजरात दंगो की असली कहानी आएगी सामने, गोधरा का टीजर रिलीज जाने कब रिलीज होगी फिल्म 

एक्सीडेंट ऑर कॉन्स्पायरेसी गोधरा का टीजर आज 2 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है फिल्म की कहानी 2002 में गुजरात दंगो की पर है जिसमे गोधरा के ट्रेन हादसों पर भी काफी कुछ दिखाया जायेगा । आज से 22 साल पहले गुजरात में हुए ये हादसे आज भी भुलाए नहीं भूलते निर्दोष कारसेवकों पर किस तरह एक ट्रेन में आग लगा दी गई और एक साथ पूरी बोगी कुछ मजहब विशेष के लोगो ने आग में झुलसा दी ।

गोधरा टीजर रिलीज हुआ 

बड़ी स्टार कास्ट के साथ इसमें मनोज जोशी टीजर में दिखाई देते हैं, जिसके शुरुआत के वो कहते हैं की गुजरात दंगो का सच जानना है तो निर्दोष कारसेवकों को हत्या की कॉन्स्पिरेसी को हमें समझना ही होगा, इसमें रणबीर शौरी भी है जो वकील के रोल में दिखाई देंगे । इस घटना पर पहले भी कई फिल्म बन चुकी है जिनके नाम “परजानिया”, “फिराक” और “चांद बुझ गया” हैं, अब देखना होगा की फिल्म निर्दोष कारसेवकों की हत्या को न्याय दे पाएगी या नही ।

Godhra Teaser Out

फिल्म की स्टार कास्ट में है ये कलाकार 

मनोज जोशी, रणवीर शौरी, हितु कनोडिया, डेनिसा घूमता, गणेश यादव, मरकंद शुक्ला और राजीव सुरती जैसे कई कलाकार हैं इन सभी के साथ फिल्म ने एक बार फिर से बड़े परदे पर 2002 में मारे गए 59 कारसेवकों की कहानी को सामने लाने का फैसला किया हैं।

Godhra Teaser Out

गोधरा के डायरेक्टर ने बोली ये बड़ी बात 

गोधरा फिल्म के डायरेक्टर बी जे पुरोहित ने बताया की उनका उद्देश्य है की गुजरात के गोधरा मे जो घटना हुई है उसका सच जनता के सामने आना चाहिए, टीजर में भी आपको ऐसे कई चुभने वाले सवाल देखने को मिलते है, फिल्म में देखने को मिलेगा की यह महज एक दुघटना थी या जान बूझ कर ट्रेन की एक बोगी में बैठे 59 लोगो को हत्या सुनियोजित थी ।

रिलीज की तारीख हुई कन्फर्म 

निर्देशक बी जे पुरोहित ने ये भी बताया की यह फिल्म तथ्यों पर आधारित होगी जिसमें गोधरा घटना की जांच के लिए बनाई गई नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर इसकी कहानी लिखी गई है, फिल्म का पूरा नाम गोधरा: एक्सीडेंट ऑर कॉन्स्पिरेसी है जिसको 1 मार्च 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top