फ्लिपकार्ट सेल हुई चालू, मात्र ₹6,499 में मिल रहा 8GB रैम वाला धांसू Samsung smartphone, दिवाली और अन्य त्योहारों के आते ही तमाम कंपनियां अपने नए नए ऑफर्स निकाल कर जल्द से जल्द अपने प्रोडक्ट बेचना चाहती है, अगर आप कम दाम में एक जबरदस्त स्मार्टफोन खरीदने को तैयारी में है तो आपके लिए फ्लिपकार्ट की यह सेल बड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है, इस सेल में बहुत ही कम दाम में एक से एक जबरदस्त प्रोडक्ट्स मिल रहें है फिर चाहे वो कपड़े हो, किचन प्रोडक्ट्स हो या फिर टेक गैजेट्स, आज हम आपको इसी सेल में मिलने वाले एक Samsung smartphone के बारे में बताने जा रहें है जो आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है ।
Flipkart Big Billion Day Sale offer
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल चालू हो चुकी है और इसमें एक से एक बेहतर स्मार्टफोन मिल रहें है, इन फोन की कीमत ₹5,000 से शुरू है तो वही महंगे मिलने वाले स्मार्टफोन भी 50% डिस्काउंट तक में दिए जा रहें है, आज बात हो रही है Samsung Galaxy F04 smartphone के बारे में आइए जानते है इसके फीचर्स और अन्य जानकारी ।
Samsung Galaxy F04 smartphone
इस फोन का लुक गैलेक्सी की F series में आए पिछले स्मार्टफोन से मिलता जुलता है हालांकि इसमें बैक पैनल में थोड़े बदलाव करके इसे और सुंदर बनाने की कोशिश की गई है, पीछे की ओर डबल कैमरा सेट अप भी देखने में एक अलग सा अनुभव देता है सबसे खास बात है इसके रैम की जी हां इसके आपको 8GB रैम मिलेगी इसमें इंस्टॉल होकर 4GB रैम है जिसे कम पड़ने पर आप एक्स्ट्रा रैम बढ़ा सकते है इसके लिए आपको बस सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे । इसमें 8GB रैम के साथ 64GB मेमोरी दी जाएगी ।
Samsung Galaxy F04 battery
इसकी दूसरी खूबी है इसमें आने वाली 5000 mAh बैटरी जो की कंपनी का दावा है एक बार में 2 दिन लगातार चल जायेगी, यह फोन अभी एंड्रॉयड 12 के साथ दिया जायेगा जिसे आप अपडेट करके लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर भी चला पाएंगे, यहां आपको 13MP का अच्छी इमेज क्वालिटी देने वाला प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा साथ ही इसका सेल्फी कैमरा भी कम नहीं है । इसकी कीमत इस सेल में ₹6,499 रुपए रखी गई है यह अभी तक का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है जिसमे 8GB रैम मिल रही हैं ।