Film director kaise ban sakte hain
फिल्में देखने के हम सभी शौकीन होते हैं, और हम में से कई लोग है जो मूवी में काम करने वाले एक्टर एक्ट्रेस और डायरेक्टर को अपना आदर्श तक मान लेते हैं और उनकी तरह बनने के सपना रख लेते हैं, क्युकी फिल्म में दिखाई जाने वाली हर चीज हमें अपनी ओर आकर्षित करती है एक फिल्म को बेहतर रूप देने में सबसे अहम किरदार होता है एक मूवी डायरेक्टर का, अगर आप भी किसी मूवी डायरेक्टर के फैन है या आप भी डायरेक्टर बनने की इच्छा रखते हैं और आपके मन मे प्रश्न है की फिल्म डायरेक्टर कैसे बने प्रोसेस क्या है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है,
फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है
फिल्म डायरेक्टर का काम एक फिल्म को बनाने में बेहद जरूरी होता है, डायरेक्टर को मूवी को शूट करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट पढ़ कर एक एक सीन को अपने मन में सोचना होता है उसके बारे में अध्यन करना होता है, एक भी सीन अगर गलत ढंग से शूट किया गया तो फिल्म का मजा खराब हो जाता है, एक्टर और एक्ट्रेस को डायलोग बोलने के लिए भी डायरेक्टर गाइड करता है, किसी सीन को शूट करने के लिए कितनी लाइट्स की जरूरत है और किस लोकेशन पर शूट करने से बेहतर सीन्स आयेंगे यह सब काम डायरेक्टर के अंतर्गत आते है साथ ही फिल्म के लिए कास्ट यानी के कौन से एक्टर और एक्ट्रेस फिल्म के लिए बेहतर होंगे यह भी डायरेक्टर ही तय करता है फिल्म की पूरी क्रिएटिविटी के पहलु की पूरी जिम्मेदारी डायरेक्टर के ऊपर ही होती है ।
फिप्म डायरेक्टर बनने के फायदे
एक फिल्म डायरेक्टर बन कर आप खुद की फिल्म बना सकते है, अगर डायरेक्टिंग का अच्छा ज्ञान आप कर लेते हैं तो इसके बाद आप एक बेहतर फिल्म बना सकते है, फिल्म का सबसे प्रमुख अंग होता है की उसमें अच्छे दृश्य शामिल हों, अगर आप अपनी कला के द्वारा अच्छे दृश्य शूट करते है और आपकी निर्देशित फिल्म को लोगो के बीच पसंद किया जाता है तो आप इससे करोड़ों रुपए के साथ साथ दर्शकों का प्यार और नाम कमा सकते हैं ।
Also Read : What is BGMI – BGMI के ये राज जान लो, सबको नहीं है पता
Also Read : Mx takatak se paise kaise kamaye – इस app से कमा सकते हैं इतने रुपये तरीका जान लो
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनते है – film director kaise bane
फिल्म डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले आपको अपनी क्रिएटिविटी को तराशना होगा अगर आप किसी मूवी को देखते हुए किसी सीन को अपने अंदाज में सोच कर उसे और बेहतर बना पाने का कॉन्फिडेंस रखते हैं तो आपको अपने इस टैलेंट को और निखारने की जरूरत है ।
अपनी क्रिएटिविटी को परखने के लिए आप मूवी को देखते हुए उसको बिना ऑडियो के देखना शुरू करें जिससे आपका ध्यान सिर्फ सीन्स पर होगा और आप उसमे कमियां आसानी से निकल पाएंगे फिर उन्हीं सीन्स को अपने हिसाब से अपने मन में इमेजिन करें और सोचे की आप किस तरह से इसे बेहतर बना सकतें है ।
दूसरा तरीका अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए यह है की आप शॉर्ट फिल्म्स बनाना शुरू करें, अपने दोस्तों को साथ लेकर आप सिर्फ एक स्मार्टफोन या नॉर्मल कैमरे की मदद से ही अच्छे सीन शूट कर सकते हैं इसमें आपका खर्चा ना के बराबर होगा और आप अपने टैलेंट को तराश कर सबके सामने रख पाएंगे, ऐसा करने से आपको एक फिल्म को शूट करने के लिए बेसिक स्टेप्स क्या होते हैं उसका ज्ञान हो जायेगा और आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जायेंगे आगे हम बात करें फिल्म डायरेक्टर बनने की योग्यता के बारे में तो पढ़ना जारी रखें ।
Eligibility
इज क्षेत्र में अपना करियर बनाने से पहले आपको 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी, हालांकि एक अच्छा डायरेक्टर बनने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती यह काम आप अपने अनुभव के आधार पर भी कर सकते हैं लेकिन पढ़ाई करने के बाद आपको खुल के सोचने के लिए अपने दिमाग को और बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे, ये बात भी याद रखनी चाहिए की जब आप किसी अच्छे डायरेक्शन कोर्स को करने के लिए किसी संस्थान में दाखिला लेंगे तो उसके लिए सबसे जरूरी 12वीं तक की पढ़ाई ही होती है, इसके बाद आपको फिल्म जगत से जुड़े विषयों के साथ ही अपना ग्रेज्यूशन करना चाहिए जैसे की आप ग्रेजुशन में एडिटिंग, राइटिंग और सिनेमेटोग्राफी आदि अपने कोर्स में शामिल कर सकते हैं ।
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी तय नहीं होती है यह फिल्म के बजट और आपके काम के अनुसार आपको दी जाती है जब आप असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरुआत करतें है तब आपको एक दिन के कुछ हजार रुपए मिल सकतें है और डायरेक्टर बनने पर दिन के लाख रुपए तक भी मिल सकतें है लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आप एक फिल्म डायरेक्ट करने के करोड़ों रुपए भी चार्ज कर पाएंगे।
फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट
फिल्म डायरेक्टर बनने की पढ़ाई करने के लिए आप नीचे बताए गए कुछ प्रसिद्ध कॉलेजों में से अपना ग्रेजुएशन कर सकते हैं यहां आपको फिल्म की बारीकियों और उसके इतिहास सहित तमाम ऐसी जानकारी दी जाएगी जो आपके करियर में बहुत काम आने वाली है ।
ग्रेज्यूशन की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आपको इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करना है तो आप डिटेल में इन विषयों का अध्यन करने के लिए पोस्ट ग्रेज्यूशन का कोर्स भी कर सकते है, नीचे आपको ग्रेज्यूशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कुछ कॉलेजों की लिस्ट दी जा रही हैं ।
Top College for Graduation in Film Direction Course
- National School of Drama
- National Institute of Design
- Film and Television Institute of India
- Satyajit Ray Films and Television Institute
- Whistling Woods International Institute of Film
- Arena Animation
Top College for Post-Graduation in Film Direction Course
- Sambalpur University Sambalpur
- MIT School of Film and Television Pune
- MGR Government Film and Television Institute Chennai
- Faculty or Liberal Arts Science and Commerce Pune
Top College for Diploma in Film Direction Course
अगर अभी तक आपका इस क्षेत्र में आने का कोई मन नहीं था और आपने अपना ग्रेज्यूशन B.a, B.Sc या B.Com जैसे विषयों से कर लिया है तब भी आप इस क्षेत्र में आने के लिए साधारण डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जिसमे एडमिशन लेने के आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ेगा, जिनके कॉलेजों के नाम कुछ इस प्रकार है
- Film and Television Institute of India, Pune
- Delhi Film Institute, Delhi
- ZEE Institute of Media Arts, Mumbai
- Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata
- AJK, Mass Communication Research Center, New Delhi
- National Institute of Film and Fine Arts, Kolkata
Career scope in film direction
Film School से पढ़ाई करने के बाद जब आप अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कदम रखेंगे तो आपको शुरुआत करेंगे तो कोर्स के दौरान आपके संपर्क में आए डायरेक्टर के साथ काम करना होगा, आपको कई फिल्मों के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर कैमरा क्रू आदि के साथ भी शुरुआत के काम करना पड़ सकता है, फिल्म के बनते समय आपको जो भी काम दिया जाए उसे आप पूरी मेहनत से पूरा करें और बारीकियों पर ध्यान देते रहें, जो आपको आगे बहुत काम आएगा ।
जितने ज्यादा लोगों के साथ आपके संबंध होंगे यह आपके करियर में आपको ले जायेगा, आप अपने द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म्स को इवेंट्स और फिल्म फेस्टिवल में लोगों के सामने रख सकते है ताकि आपका काम बहुत से लोगो तक पहुंच सके
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कितना अनुभव होना चाहिए
एक अच्छे डायरेक्टर होने के लिए किसी निश्चित समय के अनुभव की जरूरत नहीं होती है, आपको अपनी कला को साबित करना होगा जब आप अपने द्वारा निर्देशित की गई किसी फिल्म को दर्शकों के सामने रखते है और वह दर्शकों द्वारा पसंद की जाती तो यह आपके करियर को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है ।
फिल्म डायरेक्टर और निर्माता में अंतर
फिल्म डायरेक्टर और फिल्म निर्माता में बहुत अंतर होता है लेकिन कई बार यह एक व्यक्ति भी हो सकता है या एक से ज्यादा व्यक्ति भी हो सकते है film director वह होता है जो फिल्म में कौन से दृश्य शामिल करने है किस सीन के बाद क्या होना चाहिए यह सब तय करता है और फिल्म निर्माता उसे कहते है जो फिल्म पर पैसा लगाता है और जिसके बैनर के साथ उसके प्रोडक्शन हाउस में फिल्म बनती है ।
फिल्म डायरेक्टर बनने में कितना समय लग सकता है
डायरेक्टर बनने के लिए आपको कम से कम 6 महीने का कोर्स करना होता है अलग अलग संस्थान में इस कोर्स की अवधि अलग अलग हो सकती है लेकिन एक अच्छे डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी और बारीकी से चीजों को समझने का ज्ञान होना जरूरी है जिसके साथ आपको कम से कम 8 से 10 वर्षों का अनुभव होने के बाद आप एक अच्छे डायरेक्टर बन पाएंगे ।
Mai is upyogi portal se bahut khus hun aaj mujhe apne me directer vali feeling aa rahi hai, mujhe lagta is portal se mai kuch na kuch ban kar apne gharvalo ka naam roshn karuga
Apne dalit samaj ko dal dal se nikaluga baba sanp ki tarh
Jay bhim jay meme
Jay baba bhim sanp
jai bheem bhai mai bhi chota bheem dekhta hu bachpan se bahut accha lagta hai