Dil Banaane Waaleya Fighter का नया गाना हुआ रिलीज दीपिका के छलके आंसू और रितिक का दिखा डैशिंग लुक

Fighter song Dil Banaane Waaleya out रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचाती जा रही है, फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है इसी बीच फाइटर का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, इस गाने में दीपिका पादुकोण के आंसू छलकते हुए दिखे तो वही रितिक रोशन का रफ ऐंड टफ लुक दिखाई दिया । गाना प्रेम कहानी और त्याग पर आधारित है हो सकता है यह आपको भावुक कर दे ।

फाइटर का नया गाना दिल बनाने वालेया रिलीज 

फाइटर फिल्म ने अपने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाके दार कमाई करी और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई, लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म को तारीफे मिल रही हैं तो वही रितिक रोशन(Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) को चारो तरफ फिल्म के सफलता के लिए बधाई का सिलसिला नही रुक रहा है ।

इसी बीच फैंस के लिए फाइटर का नया गाना दिल बनाने वालेया यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, इसे T series के ऑफिशियल चैनल पर डाला गया है जहां से 5 घंटे में ही इसे लगभग 2 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 हजार से अधिक लाइक्स मिले इस पर लगभग 500 से ज्यादा लोगो ने कॉमेंट करके तारीफों के पुल बांधे।

फाइटर का गाना अरिजित ने दी है आवाज 

गाने की तारीफों के बीच आपको बताते चलें इस गाने में चार चांद लगाने का श्रेय अरिजित सिंह (Arijit Singh) को जाता है उन्होंने ही इस गाने को अपनी आवाज दी है उनके अलावा जोनिता गांधी (Jonita Gandhi), विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) और शेखर रावजियानी (Sheykhar Ravjiani) ने भी सुरों से पिरोया है, इसके बोल कुमार ने लिखे हैं ।

इतने करोड़ कमा चुकी है फिल्म फाइटर 

फाइटर की कुल कमाई चौथे दिन में ही 100 करोड़ के पार चली गई थी शुरुआती दिन में ही इसने 25 करोड़ की कमाई करी थी फिर लगातार उसी गति से आगे बढ़ रही है, अभी तक फिल्म ने कुल 123.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, फिल्म का कुल बजट 250 करोड़ रुपए था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top