Fighter OTT Release: नए साल के मौके पर अपने फैंस को तगड़ा तोहफा रितिक रोशन की तरफ से दिया जा चुका है, दीपिका पादुकोण अनिल कपूर और रितिक रोशन अभिनीत फाइटर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए रेकॉर्ड्स बना रही है, इसी के साथ इसके ऑनलाइन फाइटर ओटीटी रिलीज के बारे में भी खबरें आनी चालू हो गई हैं । जानिए कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी फिल्म ।
फाइटर मूवी ओटीटी
फाइटर में रितिक रोशन का जबरदस्त एक्शन फैंस के दिलो में जगह बनाने में सफल हो रहा है ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा अब फेसबुक पर भी लोग फिल्म के बारे में चर्चा कर रहें हैं देश भक्ति की कहानी भी ज्यादा लोगो को पसंद आ रही है, खबर है की इसके ऑनलाइन राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है ।
इस ओटीटी पर आएगी फाइटर मूवी
फाइटर मूवी के ऑनलाइन राइट्स को नेटफ्लिक्स के द्वारा खरीदे जाने की खबर हैं जिससे साफ होता है की यह मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलने वाली हैं, 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म को अभी ओटीटी में आने में समय लगेगा बताया जा रहा है की मई के आस पास इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा ।
Fighter Box Office Collection Day 6
अभी तक इस फिल्म के द्वारा 5 दिनों में अच्छी कमाई की गई है, इसने 5 दिनों में कुल 125 करोड़ से अधिक कमाई करी थी, छठवें दिन उसने भारत में 6.18 करोड़ की कमाई की है, जिसके साथ अभी तक इसकी कुल 6 दिन की कमाई 132 करोड़ हुई है । यह डाटा प्रसिद्ध वेबसाइट sacnilk के अनुसार है ।
I apologize for the confusion. Here’s the updated table without code formatting:
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ में) |
---|---|
दिन 1 | 24.60 करोड़ |
दिन 2 | 41.20 करोड़ |
दिन 3 | 30.00 करोड़ |
दिन 4 (आकलन) | 15.95 करोड़ |
दिन 5 | 8.00 करोड़ |
दिन 6 | 6.12 करोड़ |
कुल | 132.68 करोड़ |