नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और जबरदस्त पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, Fateh Movie के बारे में इस फिल्म का आज फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से साझा करेंगे। तो चलिए अब हम अपनी इस शानदार पोस्ट को शुरू करते हैं।
Fateh Movie
यह फिल्म सोनू सूद द्वारा निर्देशन है। इस फिल्म के जरिए सोनू सूद निर्देशन में डेब्यू कर रहे है। इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। और सोनू सूद इस फिल्म में अलग ही किरदार में नजर आएंगे। Fateh Movie का पोस्टर रिलीज होना मतलब कि दर्शकों को कुछ बेहतरीन देखने को मिलेगा। सोनू सूद ने ही इस फिल्म को लिखा है और निर्माण भी किया है, यह एक साइबर क्राईम थ्रिलर फिल्म है। Fateh Movie
ज़ी स्टूडियो और सोनाली सूद द्वारा प्रोड्यूस है यह फिल्म। यह फिल्म साइबर क्राइम की चुनौतियां और गुत्थी को सुलझाने के लिए इधर-उधर घूमती है। इस फिल्म के जरिए लोगों को साइबर क्राइम अपराध के बारे में पता लगेगा। Fateh Movie की शूटिंग अमेरिका, रूस, भारत और पोलैंड इन सभी जगह पर की गई है। दर्शकों को बड़े पर्दे पर कुछ बेहतरीन दिखाया जाएगा।
सोनू सूद ने कहा कि “फतेह फिल्म की कहानी ने मेरी दिलचस्पी बढ़ा दी, इसलिए मैंने इस फिल्म को बनाया फिल्म का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है”। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अभी तक फिल्म की कोई भी रिलीज डेट और फिल्म का कोई भी ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है।
AA RAHA HOON 🔥
Action speaks louder than words. #Fateh!
Brace yourselves for the biggest action-packed thriller!
Link: https://t.co/kEEbQJC9nL
Teaser out now.@Asli_Jacqueline @jdelhi10 @ZeeStudios_ #SonaliSood @ShaktiSagarProd @ZeeMusicCompany @Fateh4Bharat pic.twitter.com/fW8jvOQX4U
— sonu sood (@SonuSood) March 16, 2024
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Fateh Movie के बारे में बता दिया है। अगर आप इसी प्रकार की और भी न्यूज़ देखना पसंद करते हैं, तो आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन करना पड़ेगा। जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.