ESIC Recruitment 2024: Eligibility Criteria, Age Limit, Full Time Super Specialist Vacancy

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और शानदार पोस्ट में अगर आप भी एक ऐसी सरकारी नौकरी के तलाश में जिसमें आपको बहुत ही अच्छा वेतन मिले और आपको सीनियर पद की नौकरी मिले, तो आपके लिए यह पोस्ट काम की है और इसमें हम जिस पोस्ट के बारे में आपको बताने वाले हैं। वह पोस्ट आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। इस सरकारी नौकरी का नाम है, ESIC यह कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से सरकारी नौकरी निकाली गई है, जिसमें उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस ESIC Recruitment 2024 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए आज की इस जबरदस्त पोस्ट को हम शुरू करते हैं।

ESIC Recruitment 2024

अगर आप भी एक ऐसी ही नौकरी के लिए तलाश में थे, जिसमें आपको वेतन भी अच्छा मिले और सीनियर पद की नौकरी मिले। तो यह खबर आपके लिए काम की है। तो चलिए अब हम आपको इस नौकरी से संबंधित सारी जानकारी दे देते हैं। कि आपको इस नौकरी में क्या लाभ होगा, कितना वेतन मिलेगा, कितनी वैकेंसी खाली है, कैसे आपको इसके लिए आवेदन करना होगा।

ESIC RECRUITMENT 2024 Notification

Recruitment Name ESIC RECRUITMENT 2024
Name of authority Employee State Insurance Corporation (ESIC)
Post Full Time S Specialist, Full Time Specialist, Senior
Number of vacancies 37
Age Required 18 – 45 Age Years
Application Fees 250 Rupees
Per Month salary 1,66,824 Rupees
Application Mode Offline Apply
Notification Release Date 20 March 2024
Application Start Date 20 March 2024
Last Date of Application 4 April 2024
Website esic.gov.in

Vacancy Details

इसमें हमने आपको बताया है, कि इस नौकरी में किस पद पर कितनी नौकरियां खाली है और यहां पर आप सभी पद के नाम भी जान सकते हैं।

Post Name ESIC (No. of Vacancy)
Full Time Super Specialist 10
Full Time Specialist 04
Senior Resident 23
Total Vacancy 37

ESIC Recruitment 2024 Application Dates

Notification Release Date 20 March 2024
Online Apply Start Date 20 March 2024
Online Apply Last Date 04 April 2024

ESIC Recruitment 2024 Qualification

जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे इस योग्यता का पालन करना होगा अगर वह इस योग्यता का पालन नहीं करता है, तो वह इस नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकता।

Full Time Super Specialist MBBS And MD , DM/DNB (Cardiology)
Full Time Specialist Candidates have MBBS And PG Degrees, For ICU, PG Degree Diploma in Critical Care/Anaesthesia/General MedicineAnd Pulmonary Medicines For Causality Preference.
Senior Resident PG Degree/Diploma in Concerned Speciality

ESIC Recruitment 2024 Age Limit

Age Limit 18 – 45 Years Age Require

ESIC Recruitment 2024 Application Fee

जो भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करता है तो उसे आवेदन करने की फीस भी भरनी होती हैं, SC, ST कास्ट वालों के लिए फीस कम है।

Category Application Fee
General/EWS/OBC 250 Rupee
SC/ST 50 Rupee

ESIC Recruitment 2024 Salary

Post Name Salary Amount
Assistant and Graduate Teachers 1,66,824 Rupee

How to Apply for ESIC Recruitment 2024

नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को आप फॉलो करके इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको फिर भी आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आप दोबारा से हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

  • अगर कोई उम्मीदवार कोई इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
  • फिर ईएसआईसी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन वाले लिंक को खोजे और उस पे क्लिक करे
  • फॉर्म भरने से पहले नौकरी के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और उसे अच्छे से पढ़े
  • पढ़ने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके आवेदन पत्र में जन्म तिथि, नाम भरके आवेदन करे
  • आवेदन करते समय मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करे
  • इस आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार को 4 अप्रैल को इंटरव्यू के लिए जाना होगा

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top