नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और जबरदस्त पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म “Ilaiyaraaja” के बारे मैं। इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। तो चलिए आज की इस शानदार पोस्ट काम शुरू करते हैं।
Ilaiyaraaja
धनुष एक तेलुगू फिल्मों के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी है। जिनकी फिल्म कैप्टन मिलर जो इसी ही साल रिलीज हुई थी। धनुष ने कई फिल्मों में काम किया है। जैसे: अतरंगी रे, मारी और मारी 2 यह सभी फिल्में तो आपने देखी ही होगी। अब खबरों के अनुसार धनुष “Ilaiyaraaja” फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। धनुष ने फिल्म का पहला पोस्ट अपने एक्स अकाउंट मतलब ट्विटर पर अपलोड किया है। पोस्टर को चेन्नई में एक समारोह में कमल हसन, वेट्री मरण, गंगई अमरेन और भारतीराजा की मौजूदगी में रिलीज किया गया था। फिल्म का नाम Ilaiyaraaja है। अरुण माथेश्वरण फिल्म का निर्देशन करेंगे। सिनेमैटोग्राफी नीरव शाह को सौपी गई है। फिल्म में संगीत इलैयाराजा देंगे।
पोस्टर में नजर आ रहा है, कि धनुष कंधे पर बैग लटकाए दुनिया से मुकाबला करने के लिए तैयार नजर दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट में पुरानी चेन्नई की भी तस्वीर दिखाइ गई है। पोस्ट को रिलीज करते हुए धनुष ने लिखा यह किरदार निभाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पोस्ट को नीचे देखें:
Honoured @ilaiyaraaja sir 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/UvMnWRuh9X
— Dhanush (@dhanushkraja) March 20, 2024
फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म एक शख्स की कहानी पर होगी। उसे शख्स का नाम इलैयाराजा है और फिल्म का नाम भी इलैयाराजा ही होगा। धनुष भी इलैयाराजा के भक्त है और वह उनके गाने सुनने भी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि “मैं धन्य हूं कि मुझे इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का अवसर मिला” अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको धनुष की आने वाली फिल्म “Ilaiyaraaja” के बारे में बता दिया है। अगर आप इसी तरह की और भी न्यूज़ देखना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट का नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं। जिसे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.