window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Crakk Jeetega Toh Jiyegaa Trailer Out: विद्युत के एक्शन की दीवानी हुई पब्लिक नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल ने उड़ाया गर्दा क्रैक के ट्रेलर में रिलीज डेट आई सामने 

Crakk Jeetega Toh Jiyegaa Trailer Out बॉलीवुड के हैंडसम हंक और जबरदस्त एक्शन के बादशाह विद्युत जामवाल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही आग की तरह फैलने लगा इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है फिल्म में नोरा फतेही विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल लीड एक्टर है इसे लेकर फैंस के जबरदस्त उत्साह का माहोल बन गया है ।

क्रैक जीतेगा तो जीएगा ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज 

अपने एक्शन से बॉलीवुड की फिल्मों में जान फूक देने वाले माहिर कलाकार विद्युत जामवाल की नई फिल्म Crakk Jeetegaa Toh Jiyegaa का ट्रेलर 9 फरवरी 2024 की दुपहर यूट्यूब पर रिलीज किया गया इसे विद्युत ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Vidyut Jammwal पर अपलोड किया है जहां मात्र 4 घंटे से भी कम समय में 10 लाख से अधिक लोगो ने इसे देखा और 73k बार लाइक किया ।

एक्शन से भरपूर होगी क्रैक मूवी 

ट्रेलर की शुरुआत होती है एक डिस्क्लेमर से जिसमे लिखा होता है इसमें दिखाए गए एक्शन को दोहराने की कोशिश न करें जिसके बाद धड़ाधड़ सीन्स की बारिश होती है और विद्युत डायलॉग बोलते हैं “ए भाई सपने तो दोनो आंखें देखती हैं ना.. और तेरी दूसरी आंख कौन है.. मैं इच तो है न मैदान में जायेंगे झंडा गाड़ेंगे और सबकी फाड़ेंगे” जिससे पता चलता है इसमें दोस्ती और याराना भी होने वाला है । अगले कुछ सीन्स में कभी वो हवाई जहाज से जंप करते दिखते हैं तो कभी बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए फैंस की धड़कन बढ़ाते हैं ।

क्रैक जीतेगा तो जीएगा की रिलीज डेट आई सामने

Crakk Jeetegaa Toh Jiyegaa के ट्रेलर में ही कैप्शन में लीडिंग स्टार्स के नाम लिखे हैं जिसमे विद्युत जामवाल, नोरा फतेही (Nora Fatehi), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) लिखा हुआ है इसका प्रोडक्शन खुद विद्युत ने किया है उनके साथ अब्बास सय्यद (Abbas Sayyed) भी शामिल हैं, कैप्शन में आगे लिखा हुआ है की क्रैक जीतेगा या जीएगा के पीछे का इमोशन क्रैक करें फिल्म 23 फरवरी 2024 को विश्व भर के सिनेमाघरों में आने वाली है ।

नोरा फतेही और एमी जैक्सन के एक्शन ने मचाया धमाल

फिल्म में जहां माहिर कलाकार विद्युत और अर्जुन रामपाल हैं वहीं इसके फीमेल लीड रोल में एमी जैक्सन और नोरा फतेही भी हैं एमी जैक्सन फिल्म में कई खतरनाक एक्शन करती नजर आ रही हैं तो वहीं नोरा और विद्युत रोमांस करते हुए दिखाई देंगे ।

Crakk Jeetega Toh Jiyegaa Trailer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top