window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

10वीं पास होकर यह काम देगा 50,000 महीना – Content writing jobs

पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के मन में हमेशा ये बात आती है की जैसे जैसे बड़े हो रहें है वह मां बाप पर बोझ न बने और खुद के खर्चे खुद ही उठाना चालू कर दें लेकिन अभी भी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है तो कोई जॉब नहीं देगा और अगर 18 साल से कम की उम्र है तो कही बाहर भी काम नहीं कर सकते ऐसे में खुद का खर्च चलाए तो कैसे चलाए तो ऐसी स्थिति में आपके लिए कंटेंट राइटर बनना एक बेहतर विकल्प है अगर आपको नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना अच्छा लगता है और वह जानकारी आप दूसरों तक भी देना पसंद करतें है तो आप यह काम घर बैठे कर सकते है जिससे आप महीने के कम से कम 10 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 50 हजार रुपए तक अकेले 3 से 4 घंटे काम करके कमा सकतें हैं ।

कंटेंट राइटर कैसे बने 

कंटेंट राइटर बनने की सबसे पहली शर्त होती है की आपको नई नई जानकारी प्राप्त करना पसंद हो और उन्हें ठीक तरह से समझ सकें और दुसरो को आसान भाषा के समझा भी सके अगर, जैसे अगर आप टीवी पर कोई फिल्म देखते है तो क्या आप उसको अच्छी तरह से दूसरो को आसान भाषा में समझा पा रहें है या स्कूल में पढ़ाई गई विज्ञान की कठिन बातों को दूसरो तक आसान तरीके से समझा पातें है अगर आप ऐसा कर पाते है तो आप एक कंटेंट राइटर बन सकतें है।  इसके लिए आपको तरह तरह के लेख ऑनलाइन पढ़ने और समझने होंगे उसके बाद जिसके लिए आप आर्टिकल लिख रहें है उसकी जरूरत के अनुसार उसे लिखें ।

Content writing jobs

लिखना आ जाने के बाद भी एक समस्या होती है की कंटेंट राइटिंग का काम करे कहां पर तो इसका जवाब है की आप ऑनलाइन जैसे इस आर्टिकल को पढ़ रहें है तो वेबसाइट चलाने वाले ब्लॉगर्स को भी आर्टिकल राइटर की जरूरत होती है यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों को भी इसकी जरूरत होती है तो आप अलग अलग यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स के ईमेल आईडी पर अपने लिखे कुछ आर्टिकल भेज सकते हैं और साथ में अपना रिज्यूम बना के भी दे सकते है जिससे वह जान पाए की आप कितना पढ़ें लिखे हो हालांकि कंटेंट राइटिंग के लिए 10वीं पास व्यक्ति भी काम कर सकता है

2 thoughts on “10वीं पास होकर यह काम देगा 50,000 महीना – Content writing jobs”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दे दी आपने गुरु जी आपको बहुत-बहुत सादर प्रणाम चरण स्पर्श गुरु जी आप ऐसे ही सुनाते रहे कृपा हम लोगों पर भी लुटाते रहे रहे जय श्री राम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top