CGTMSE Yojana से मजबूत होगा MSE सेक्टर: क्रेडिट डेलिवर् सिस्टम होगा मजबूत

CGTMSE का अर्थ होता है सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (Credit Guarantee Scheme For Micro and Small Enterprises: CGMSE)  देश में बड़ती बेरोजगारी को देखते हुए भारत सरकार समय-समय पर नई स्कीम लेकर आती है। और ,इसी समस्या को देखकर भारत सरकार CGTMSE योजना लेकर आई है। जो की भारत के युवाओं को मजबूत करेगी और उन्हें खुद का व्यापार करने में काफी सहायता करेगी अगर आप भी खुद का business करना चाहते हैं तो यह योजना आपको काफी लाभ पहुँचा सकती है। इस, योजना से जुड़ी आज सारी जानकारी हम आपको अपने ब्लॉग से देंगे। 

सीजीटीएमएसई योजना का मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य

CGTMSE का मुख्य उद्देश्य है की ऋण वितरण प्रणाली को मजबूत करना एवं MSE क्षेत्रक के लिए ऋण के प्रवाह को सुविधाजनक बनाना।

CGTMSE योजना द्वारा सरकारी सहायता से वंचित या सरकारी सहायता का उचित लाभ न उठाने वालों को वित्त (ऋण) प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए भारत सरकार अहम कदम उठा रही है। 

CGTMSE Yojana
image: google

सीजीटीएमएसई योजना के अंदर मिलेगी इन सभी उद्योगों को सहायता

सीजीटीएमएसई  योजना के अंतर्गत, भारत सरकार निम्नलिखित प्रकार के उद्यमों को मदद प्रदान करती है:

  • नए और मौजुदा माइक्रो और छोटे बिजनेसमैन को भारत सरकार इस योजना के तेहत् मदद करती है. 
  • जो लोग सेवक कृयाकल्पों में लगे हुए है उन लोगों को MSMED अधिनियम 2000 के अनुसार भारत सरकार मदद करती है। 
  • इस योजना के अंदर 5 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधा प्रदान की जाती है और इसके अलावा इस योजना में 75 से 85 प्रतिशत तक की गारंटी कवरेज  भारत सरकार द्वारा दी जाती है।जिस से छोटे व्यापारी और अन्य लोग भी अपना व्यवसाय बढ़ा सकें और अपने जीवन मैं सफ़लता के नये मुकाम को छू सके। 

सीजीटीएमएसई के अंतर्गत रेजिस्ट्रेन करने और जरूरी डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट

  1. सबसे पहले आपको बैंक में जाकर एक लोन application जमा करनी है और आपको अपने business के रिलेटेड बैंक को सारी जानकारी देनी है। 
  2. उसके बाद बैंक आपके क्रेडिट स्कोर को देखेगा और आपके business को भी चेक करेगा। 
  3. अगर बैंक द्वारा आपका लोन approve कर दिया जाता है तो बैंक आपकी तरफ़ से सीजीटीएमएसई portal पर आपके लिए apply कर देगा। 

CGTMSE Yojana

सीजीटीएमएसई के अंतर्गत सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. सबसे पहले आपके पास सीजीटीएमएसई लोन application फॉर्म और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो आपके पास होना बहुत जरूरी है। 
  2. आपको business इंकॉर्पोरेन का रेजिस्ट्रेन सर्टिफिकेट भी इस योजना के अंतर्गत काम आएगा। 
  3. आपकी व्यापार प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  4. सीजीटीएमएसई लोन coverage लेटर आपके पास होना अनिवार्य है। 
  5. लोन की एक कॉपी आपके पास होना बहुत जरूरी है जो की आपको बैंक द्वारा दी जायेगी। 

FAQ/S

1 CGTMSE स्कीम क्या है

CGTMSE का मतलब होता है सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (Credit Guarantee Scheme For Micro and Small Enterprises: CGTMSE)

2 CGTMSE स्कीम को कौन-कौन से बैंक मान्यता देते हैं? 

  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी)
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी)
  • लघु वित्त बैंक (एसएफबी)
  • गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी)
  • भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक (सिडबी)

3  CGTMSE  के अंतर्गत एलिजिबिलिटी क्रिटेरिय क्या  है

दोनों क्षेत्रों के अंतर्गत इकाइयाँ। खुदरा व्यापार सहित विनिर्माण और सेवाओं को सीजीटीएमएसई के तहत कवर किया जा सकता है।

भारत सरकार द्वारा सीजीटीएमएसई  योजना के अंतरगत युवाओं को सहायता प्रदान करने का भारत सरकार द्वारा वादा किया गया है इस योजना से छोटे बड़े व्यापारियों को काफी लाभ होगा और वह सरकारी नौकरी की तरफ ना भागते हुए ,खुद का बिजनेस और स्टार्टअप शुरू करने के लिए मेहनत करेंगे और भारत के विकास में भी एक जरूरी और अहम भूमिका निभाएंगे

Read More:

UDAN Yojana: उड़ेगा देश का आम नागरिक, अब होगा लोकल हवाई यात्रा में बदलाव

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top