5000 रुपए लगाकर 10,000 में बेचो इस बिजनेस में है सीधे 50% से 80% मुनाफा : Business Idea

वर्तमान समय में देश में शासन कर रही मोदी सरकार गरीब लोगों को खुद का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है, जिस में शामिल है कि लोगों को नए नए व्यवसाय की जानकारी दी जाए जो वह बिना किसी बड़ी शिक्षा के ही अपने घर से चालू कर सकें और अपनी गरीबी को दूर कर सकें, खुद का व्यवसाय करने से हमें समय और पैसों से आजादी मिलती है और हम अपने मन मुताबिक काम कर सकते हैं आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप अपने घर से ही बिना ज्यादा पैसे खर्च किए चालू कर सकते हैं और इससे जोरदार कमाई कर सकते हैं ।

मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय Candle Making Business Idea 

घर से चालू किए जाने वाले लघु उद्योगों में मोमबत्ती बनाने का काम सबसे आसान और सबसे लचीला है जिसे आप अपने घर में थोड़ी सी जगह से ही चालू कर सकते हैं और इससे बढ़िया कमाई कर सकते हैं, मोमबत्ती बनाने का काम बहुत ही आसान है इसमें मोम के टुकड़ों को घिस कर नई मोमबत्ती का निर्माण किया जाता है इसे बनाने के लिए आपको किसी अनोखे टैलेंट की आवश्यकता नहीं होती । इसे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की जानकारी नीचे दी गई है ।

आवश्यक सामग्री

  • मोम
  • मोमबत्ती के सांचे
  • रंग
  • धागे

Candle making process

मोमबत्ती बनाने के काम में सबसे पहले आपको मोम को गर्म करना होता है ताकि उसे घिसने में आसानी हो एक कढ़ाई में पानी डाले और उसमें मोम के टुकड़े डालें, मोम को गर्म होने के बाद उसने घिस लें और उसमें रंग मिला लें, अगर आपको मोम में रंग मिलाने में कठिनाई होती है तो आप सीधे रंगीन मोम बाजार से खरीद कर ला सकते हैं अगले प्रोसेस में आपको मोमबत्ती के सांचों में मोम डालना है मोम डालने से पहले ध्यान दें कि इसमें धागे ठीक तरह से लगाएं जिससे मोमबत्ती जलाने में दिक्कत ना आए । जब यह ठंडा हो जाए तो इसे निकाल कर आप मोमबत्ती पर कारीगरी कर सकते हैं ।

Candle making business work from home

मोमबत्ती तैयार हो जाने पर आप इसे ऑनलाइन अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर भी बेच सकते हैं इसके अलावा आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और आप अपने लोकल क्षेत्र में भी इस मोमबत्ती का प्रचार प्रसार कर के कई दुकानदारों से संपर्क कर सकते हैं जिनको आप रेगुलर मोमबत्ती उपलब्ध करा सकते हैं इसे बनाने में आपको 2 से ढाई रुपए प्रति मोमबत्ती की लागत आएगी और बाजार में यह ₹5 से 6 या ₹10 तक बेची जाती है । इसका अच्छा उत्पादन करके आप ज्यादा संख्या में से बाजार में बेच सकते हैं और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । आपको यह बिजनेस आइडिया कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं ।

2 thoughts on “5000 रुपए लगाकर 10,000 में बेचो इस बिजनेस में है सीधे 50% से 80% मुनाफा : Business Idea”

    1. Dhanyawad, aise hi aur jaruri Business Idea jo aapke kam aa sakte hain unhe padhne ke liye hamari website ke Business section me jaaye or ise apno ke sath share kare taaki unhe bhi iska fayda ho

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top