Book stall business : कम पैसे से शुरू करो ये धंधा रोज का प्रॉफिट होगा 1000 रुपए 

कम पैसे से बिजनेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई करने के लिए आज कल ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते थोड़े ही पैसे में आप अपना खुद का बिजनेस चालू कर सकतें हैं और खुद मालिक बन कर चैन की जिंदगी जी सकते हैं अगर आप भी चाहते है की दूसरे के नीचे काम न करके खुद का कोई काम चालू किया जाए और उससे हर महीने एक अच्छी खासी रकम कमाई जाए तो आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहें है जिसे अपनाने पर आप एक अच्छा प्रॉफिट कमा पाएंगे ।

छोटा बिजनेस 

भारत को एक युवा देश कहा जाता है जिसका तात्पर्य है की भारत में युवाओं की संख्या बहुत है और इनसे में ऐसे बहुत से है तो या तो पढ़ाई कर रहें है या पढ़ाई करने वाले हैं छोटे बच्चे से लेकर एक 30 साल तक के युवा भी आज कल पढ़ाई कर रहें है ।

और उनमें से कई ऐसे होते है जो गरीब घर से होते है तो अच्छी कापी किताब नहीं ले पाते हैं ऐसे में इसमें आपके लिए एक धंधे का अच्छा मौका है मध्यम वर्गीय परिवार के बैक पढ़ने के लिए अधिकतर रफ रजिस्टर का उपयोग करतें है । इस रजिस्टर की कीमत 20 रुपए होती है । इसे बेचकर एक बिजनेस बनाया जा सकता है ।

कॉपी किताब का बिजनेस Book stall business

एक रफ रजिस्टर की थोक में कीमत 10 से 12 रुपए प्रति रजिस्टर की होती है वही इसे आप थोक में खरीद कर अपनी दुकान में 20 से 25 रुपए प्रति रजिस्टर भी बेचेंगे तो इस पर आप लगभग 45 से 50 % मुनाफा बना सकतें हैं आप अपने घर के आस पास किसी रजिस्टर निर्माता फैक्ट्री से संपर्क कर के भारी संख्या में खरीद कर उसे फुटकर में बेच प्रति रजिस्टर पर रोजाना 500 से 600 तक प्रॉफिट बना सकतें है 

दिन में 50 रजिस्टर बेचने पर 500 रुपए का प्रॉफिट होगा और साथ में पढ़ाई लिखाई की अन्य जरूरी चीजें रख कर रोज के 1000 से 1500 रुपए तक कमाई कर सकतें हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top