बारिश के पानी में नहाने के ये फायदे जान लो बहुत काम आएगा – benefits of rain water shower

इतनी ज्यादा गर्मी झेलने के बाद आखिर कार उत्तर मध्य भारत के लोगो को सुकून मिली बारिश के आने से, बिपरजोय तूफान के उत्तर भारत में प्रवेश के साथ ही तेज बारिश ने अपना असर दिखाया और कई राज्यों के कई गांवों में बाद तक मुसीबत बन गई । इस सभी बातों के बीच अब बारिश का मौसम आ ही गया है तो क्या आप जानते है बारिश के पानी में नहाने के क्या फायदे होते है, बारिश के पानी से नहाने के आपके शरीर की ऐसी कुछ समस्याएं है जो बहुत ही तेजी से ठीक होने लगती है । तो आप जानिए की बारिश के पानी में नहाने के फायदे क्या क्या हैं ।

बारिश के पानी में नहाना किसे नहीं पसंद होगा ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ती गर्मी में कूलर और एसी से भी ज्यादा सुकून बारिश में नहाने का आता है इतनी भारी गर्मी सहन करने से हमारे शरीर पर कई बार घमौरियां और दान निकल आते हैं गर्मी में ऑयली फेस और स्किन के फोड़े फुंसी होने की समस्या भी आम हो गई है इन सब के लिए हम लोग तरह तरह के नुस्खे आजमाते हैं । 

बारिश के पानी में नहाने के फायदे

लेकिन क्या आपको पता है घर के अलग अलग नुस्खे जब काम न कर रहें हो तो एक ऐसा तरीका है जो वर्षो से भारतीय घरों में दादी और नानियों द्वारा बताया जाता है । जी हां पिंपल और घमौरियां के लिए बारिश के पानी में नहाना बहुत फायदे देता है । बारिश का पानी हल्का होता है और साफ होता है जिससे नहाने से शरीर पर बहुत अच्छा असर होता है और शरीर को ठंडा करना में मदद करता है । 

बारिश के पानी में ऐसे मत नहाना 

लेकिन बारिश के पानी से नहाना कई लोगो के लिए मुसीबत भी बन जाता है कई लोगों को बारिश के पानी से नहाने में खुजली और रैशेज भी हो जाते है ऐसा इसलिए होता है की वह पहली बारिश के पानी से नहाते हैं आज कल प्रदूषण इतना बढ़ गया है और वही सब गंदगी उड़ कर आकाश में जाती है और फिर बारिश के साथ नीचे आती है जिसमे कई सारे केमिकल्स और प्रदूषित कण होते हैं तो इसके लिए आपको देखना है की अगर आपके क्षेत्र की यह पहली बारिश है तो उसमे नहाने से बचे । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top